ENTERTAINMENT
शादी के बंधन में बंधी स्मृति ईरानी की बेटी, धूमधाम से हुई जोइश ईरानी और अर्जुन की शादी

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के बाद राजस्थान में एक और बड़े सितारे की शादी हुई जिसके लिए तमाम तैयारियां धूमधाम से की गई। यह शादी देश की राजनीति में सक्रिय रहने वाली अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी की बेटी की हुई थी। स्मृति राजनीति में एंट्री करने से पहले छोटे पर्दे की एक्ट्रेस थी लेकिन अब भाजपा की अहम चेहरा है।

स्मृति ईरानी की बेटी जोइश की शादी राजस्थान के खीमसर किले में 10 फरवरी को काफी धूमधाम से हुई। शादी उतने भव्य ढंग से नहीं की गई थी जितनी उम्मीद थी क्योंकि मेहमानों की सूची जब बन रही थी तब स्मृति ने इस बात की पुष्टि की थी कि शादी में ज्यादा लोग नहीं शिरकत करेंगे। करीबी लोग और रिश्तेदारों की मौजूदगी में स्मृति की बिटिया शादी के बंधन में बंधी।

दोनों दंपति शादी के परिधान में काफी खूबसूरत लग रहे थे। शादी में सभी लोगों की निगाहें स्मृति ईरानी की बेटी जोइन पर टिकी रहीं। उनके पति अर्जुन भल्ला भी काफी जच रहे थे और इन दोनों की जोड़ी खूब अच्छी लग रही थी।

स्मृति ईरानी ने जिस सादगी के साथ अपनी बिटिया की शादी रचाई उसकी लोग तारीफ करते नजर आ रहे हैं, क्योंकि हर कोई कह रहा है कि लोगों को इनसे सीखना चाहिए कि अपनी बेटी की शादी काफी सारी के साथ कैसे की है।
