TECH
Hero Maverick 440 टक्कर दे रहा Royal Enfield Classic 350 और Harley Davidson X440 को, जाने फीचर्स और क्या होगी कीमत
Hero मोटोकॉर्प कंपनी ने इसी वर्ष 23 जनवरी को अपने सबसे शक्तिशाली बाइक Hero Maverick 440 को लॉन्च करने का ऐलान किया है। मेवरिक के दाम का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, फरवरी में इसकी एडवांस बुकिंग चालू हो जाएगी और डिलीवरी अप्रैल से होगी। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 2 लाख रुपए के करीब होने की उम्मीद है।
Hero Maverick 440, का टक्कर Royal Enfield Classic 350, हार्ले डेविडसन X440, Java 350 और Honda CB350 जैसे दमदार बाइक्स से होने वाला है। जबकि, Hero Xtrem 125R अपने वर्जन में Honda Shine 125, Honda SP125 और TVS Rider से मुकाबला करेगी।
Hero Maverick 440 का डिजाइन
कंपनी ने Hero Maverick 440 को हार्ले डेविडसन X440 के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है पर इसकी लुक और डिजाइन बहुत ही अलग है इस बाइक को आधुनिक रोडस्टर स्टाइल वाली रेट्रो थीम के साथ लॉन्च किया गया है। इसके सामने में ट्विन H-शेप्ड DRL के साथ राउंड हैंडल देखने को मिलेगा। साथ में ट्यूबलर स्टाइल हेंडल बार, सिंगल पीस सीट, कर्वड फ्यूल टैंक के अलावा स्पोर्टी टैंक सराउंड दी गई है। शार्प लुक्स वाला यह एग्जॉस्ट बाइक बहुत ही पावरफुल दिख रहा है।
Hero Maverick 440 के स्पेसिफिकेशन और कलर
कंपनी ने नेवरिक को तीन वर्जन सामान्य, मध्य और उच्च लेवल पर तैयार किया है। यह 5 रंगो के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें आर्कटिक वाइट, फियरलेस रेड, सेलेस्टियल ब्लू, फैंटम ब्लैक और एंजिमा ब्लैक मौजूद हैं। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए ड्यूल-चैनल ABS के संग दोनों चक्कों पर सिंगल डिस्क ब्रेक दी गई हैं। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175 mm है।
Hero Maverick 440 के इंजन और परफॉमेंस
कंपनी ने इस बाइक में हार्ले डेविडसन X440 वाला इंजन का ही प्रयोग किया है। लेकिन, इसमें थोडा सा चेजिंग किया है। इसमें 440cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन 27BHP की शक्ति और 36NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन में स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेगा।
Hero Maverick 440 की खासियत
Hero Maverick 440 की खासियत की बात कि जाए तो इसमें LED इंडिकेटर्स के साथ पुरा LED लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के संग LCD डिस्प्ले जैसे आधुनिक खासियत दी गई है। इसका नेगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल एकदम साफ है और इसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, रेंज और माइलेज इंडिकेटर और साइड स्टैंड अलर्ट से संबंधित सूचना मिलेगी। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल एंड SMS अलर्ट, डिजिटल क्लॉक, एस्टिमेटेड टाइम ऑफ अराइवल (ETA), दूरी और फोन बैटरी इंडिकेटर जैसी अनेक लेटेस्ट फीचर दी गई है।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी