Connect with us

TECH

Ather एनर्जी कंपनी ने बहुत ही क्रिएटिव तरीके से पेश किया नई Ather Rizta Electric Scooter को, जाने कब होगी लॉन्च

Published

on

New Ather Rizta Electric Scooter:- Ather एनर्जी कंपनी ने अपने नए फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर लॉन्च किया है। जिसे कंपनी की तरफ से बहुत ही क्रिएटिव तरीके से पेश किया गया है। जैसा कि बच्चों को गर्भ में दिखाया जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की तरफ से ‘Rizta’ नाम से बाजारों में पेश करने वाली है।

इसे टेस्टिंग के वक्त कई मर्तबा देखा भी गया है। इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही चौड़ा डिजाइन किया गया है। जो बहुत हद तक TVS आईक्यूब से मिलता जुलता नजर आ रही है। लेकिन एथर कंपनी ने अपने बड़े साइज की एथर 450S और एथर 450X की तरह ही डिजाइन किया है। इसे 2024 में लॉन्च किया जाएगा।

Ather Rizta Electric Scooter मे मिलेगी बेहतरीन स्पेसिफिकेशन

कंपनी के सीईओ तरुण मेहता ने बताया है कि नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही सस्ता रहने वाला है, ताकि अधिक से अधिक आम व्यक्ति भी खरीद सकेंगे। Ather 450S और 450X की तुलना में नई इलेक्ट्रिक का स्कूटर के फ्लोरबोर्ड पर अधिक स्पेस रहने वाली है। इसका रियर व्यू मिरर 450X की तरह ही रहेगा। लेकिन इसके पीछे के भाग desin सबसे अलग रहेगा। जो चौड़ी सीट के साथ रहेगा।

Ather Rizta Electric Scooter की बैटरी पैक और स्पीड

आपको बता दे कि Ather कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9 kw का और बैटरी पैक दिया है। जो करीब 5.4 किलोवाट का पावर जेनरेट करेगी। इस दमदार बैटरी के चलते यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लंबी दूरी का सफर आराम से तय कर सकेगा।

ये भी पढे:- Ultraviolette F77: सबसे ज्यादा रेंज वाला बाइक हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज मे चलेगा 307 KM; जाने फीचर्स और कीमत

Ather Rizta Electric Scooter की कितना रहेगा प्राइस

दरअसल, इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ather Rizta Electric Scooter) को भारतीय बाजारों में 2024 के लास्ट या 2025 के स्टार्टिंग तक आने की संभावना है ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर का दाम लगभग 1.30 लाख रुपये रहेगी।

यदि आपके फैमिली स्कूटर की खोज कर रहे हैं तो यह नई इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ather Rizta Electric Scooter) आपको बहुत आकर्षक लगेगी। कंपनी के सीईओ ने कहा है कि नया Ather 450X इस इस रेंज का सबसे दमदार और इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है। जिसे प्रदर्शन के मुताबिक बनाया जा रहा है।

Trending