Connect with us

TECH

Revolt कंपनी ने लॉन्च की मात्र इतने मे Revolt RV 400 BRZ Electric Bike, जाने इसकी फीचर्स और कीमत

Published

on

Revolt RV 400 BRZ Electric Bike

हमारे देश में सर्वाधिक Electric Bike बिक्री करने वाली कंपनी रिवॉल्ट मोटर्स ने नए डिजाइन में Revolt RV 400 BRZ को बाजारों में उतारा है। जिसमें कई सारे अपडेट्स के अलावा नए कलर्स के विकल्प के साथ पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लुनार ग्रीन, पैसिफिक ब्लू, डार्क सिल्वर, रेबेल रेड और कॉस्मिक ब्लू जैसे 5 रंगों के विकल्प में लॉन्च किया गया है। जो बहुत ही आकर्षक लग रहा है। इस न्यू इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का दाम एक्स शोरूम में करीब 1,37,950 रुपए लॉन्च किया गया है।

Revolt RV 400 BRZ न्यू इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बैटरी

Revolt मोटर्स ने अपनी न्यू Revolt RV 400 BRZ Electric Bike को नवीनता, आकर्षक और सामर्थ्य जैसे टैगलाइन के साथ पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में निर्माण की गुणवत्ता और एसथेटिक का विशेष ध्यान रखा गया है।

इसके बैटरी क्षमता और रेंज की बात करें तो इसमें 72 V और 3.24 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलेगी। इसे एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर ईको मोड में यह करीब 150 किलोमीटर तक, सामान्य मोड में 100 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 80 किलोमीटर तक की माइलेज देखने को मिलेंगे।

Revolt RV 400 BRZ न्यू इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की फीचर्स

वहीं, कंपनी ने Revolt RV 400 BRZ Electric Bike में चार्जिंग क्षमता बहुत ही शानदार दी है। जो मात्र 3 घंटे में 0 से 75% तक चार्ज करेंगी, और इसे पूरी तरह चार्ज करने में लगभग 4.5 घंटे का वक्त लगेगा। इसमें रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के चलते बहुत ही शानदार ऊर्जा क्षमता देखने को मिलेगी।

इसके फीचर्स और सुरक्षा की दृष्टिकोण से इसमें डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। जो स्पीड, बैटरी लेवल, रीडिंग मोड और तापमान का वास्तविक समय की जानकारी देगी। इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा अनेक फैसेलिटीज दी गई है।

ये भी पढे:- Hero Maverick 440 टक्कर दे रहा Royal Enfield Classic 350 और Harley Davidson X440 को, जाने फीचर्स और क्या होगी कीमत

यदि, आप इन दोनों रिवॉल्ट कंपनी की नई Revolt RV 400 BRZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लेने का मन बना रहे हैं, तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.revoltmotors.com पर या अपने आसपास के डीलरशिप में जाकर इस बाइक के लिए बुकिंग करवा सकते हैं।

आपको मालूम हो कि एक वक्त ऐसा भी था, जब रिवॉल्ट कंपनी की Electric Bike की डिमांड खूब होती थी। लेकिन, अब बाजार में बहुत सारी कंपनी कई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। ऐसे में रिवॉल्ट कंपनी ने अपने न्यू प्रोडक्ट्स में बहुत ही लेटेस्ट अपग्रेड किया है।

Trending