TECH
Pure ecoDryft 350: यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर चलेगी करीब 171 km; 7000 से अधिक की होगी बचत, जाने पूरी फीचर्स
Pure ecoDryft 350:- मेड इन इंडिया पर आधारित भारत में बनी प्योर ईवी एक न्यू इलेक्ट्रिक बाइक बाजारों में उतारी हैं। जिसका नाम Pure ecoDryft 350 है, और इसकी एक्स शोरूम प्राइस के साथ बाजार में 1.30 लाख रुपए में पेश किया गया है। यदि आप इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लेना चाहते हैं, तो आपको बता दे कि इसकी एडवांस बुकिंग चालू हो गई है। इसे कंपनी के ऑफिशअल वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकता है।
कंपनी की ऐसी दावा है कि Pure ecoDryft 350 इलेक्ट्रिक बाइक 110 सीसी कम्प्यूटर सेगमेंट में बेहतर रेंज प्रदान करती हैं, साथ ही यह सिंगल चार्ज पर करीब 171 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कंपनी ने बताया कि कंप्यूटर बाइक्स के मुकाबले में Pure ecoDryft 350 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को चलाने से 7000 या उससे अधिक रुपए की सेविंग हो सकती है।
Pure ecoDryft 350 के बैटरी बैकअप के बारे में
दरअसल, Pure ecoDryft 350 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3.5 kWh पावर कैपेसिटी के लिथियम आयन बैटरी दिया गया है। इसके साथ इसमें शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिलेगा। जिसकी कैपेसिटी 4 hp की हाई पावर कैपेसिटी और 40 nm का पिक टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता है।
आपको बता दे की कंपनी ने अपनी Pure ecoDryft 350 में 75 किलोमीटर प्रति घंटा की हाई स्पीड प्रदान करती है साथ ही इसमें तीन प्रकार के मोड दिए गए हैं। इस बाइक को चलाने का एक्सपीरियंस बढ़िया बनाने के लिए कंपनी द्वारा ढेर सारी मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें रिवर्स मोड, कोस्टिंग रीजेन, हिल-स्टार्ट असिस्ट, डाउन-हिल असिस्ट और पार्किंग असिस्ट जैसे कई शानदार सुविधाएं दी गई हैं।
ये भी पढे:- होंडा लॉन्च करने जा रही है प्रथम Electric Bike, सिंगल चार्ज में 150 km की दूरी करेगी तय; जाने कीमत और फीचर्स
कंपनी Pure ecoDryft 350 का डिजाइन और लुक बहुत ही आकर्षक बनाया हैं। इस बाइक का तुलना मार्केट में उपलब्ध हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor), होंडा शाइन (Honda Shine) और बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) जैसी एंट्री-लेवल मोटर साइकिल से किया जा सकता हैं। कंपनी द्वारा इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम में 1.30 लाख रुपए निर्धारित कर मार्केट में उतारा गया है। यदि आप इसे EMI पर लेना चाहते हैं तो 4,000 रूपए का मासिक EMI चुकानी पड़ेगी।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी