Connect with us

STORY

UPSC Success Story: इन भाई-बहनों ने एक साथ UPSC परीक्षा पास कर बने ऑफिसर, पढे इनकी पूरी कहानी

Published

on

UPSC Success Story

UPSC Success Story : आपने UPSC सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अनेक अभ्यर्थियों की कहानी सुनी और पढ़ी होगी। पर, आज हम आपको यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में सफल होने वाले उन भाई- बहनों की कहानी का जिक्र करने वाले हैं। जिन्होंने एक साथ इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। और आईएएस, आईपीएस अधिकारी बनने का अपना ड्रीम पूरा किया है।

हम आपके लिए हमेशा सिविल सर्विस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की इंस्पायरिंग कहानी लेकर आते हैं। ऐसी उम्मीद है कि जो भी अभ्यर्थी सिविल सर्विसेज और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं का प्रिपरेशन कर रहे हैं, तो इन कहानियों से अवश्य ही इंस्पायर होंगे।

यह कहानी है, दो सगी बहनें अंजली मीना और अनामिका मीना की। जो राजस्थान के दौसा जिले के निवासी हैं। इन दोनों बहनों ने वर्ष 2019 में UPSC सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। जिसमें अनामिका ने 116 वीं रैंक, जबकि अंजलि ने अपने पहले ही प्रयास में 494 वीं रैंक प्राप्त की थी।

UPSC Success Story:-

UPSC Success Story : ऐसे ही कहानी है राजस्थान के झुनझुन जिले के निवासी पंकज और अमित कुमावत की। जिन्होंने वर्ष 2019 में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में कामयाबी मिली थी। इनकी सबसे खास बात यह है कि ये दोनों भाइयों ने वर्ष 2018 में पहले प्रयास में ही UPSC एक्जाम क्रैक कर लिए थे। पर उन्हें उसे वक्त 443 वीं रैंक और अमित को 600 रैंक आया था। इसके बाद पंकज को आईपीएस का पद मिला था। लेकिन दोनों भाई इस रिजल्ट से खुश नहीं थे। इसके बाद दोबारा से इस एग्जाम को देने का मन बनाया।

वहीं, दूसरी बार भी दोनों भाइयों को आईपीएस कैडर मिला। जिसमें पंकज पहले ही आईपीएस पद पर कार्य थे। जबकि, दूसरी बार में अमित भी आईपीएस अधिकारी बन गए। आपको मालूम हो कि यह दोनों भाइयों ने बिना किसी कोचिंग की सहारा से यूपीएससी एग्जाम की प्रिपरेशन किए थे। इनके पिताजी का काम करते हैं और उनकी इनकम का एकमात्र जरिया सिलाई ही था।

सिमरन और सृष्टि की कहानी (UPSC Success Story)

UPSC Success Story: उत्तर प्रदेश के आगरा के निवासी दोसा की बहने सिमरन और सृष्टि ने भी वर्ष 2020 में यूपीएससी एग्जाम में सफल हुई थी। इन दोनों में सबसे बड़ी बहन सिमरन ने अपने तीसरे अटेम्प्ट में ही 474 वीं रैंक प्राप्त की थी। जबकि, जबकि छोटी बहन सृष्टि ने अपने प्रथम अटेम्प्ट में ही 373वीं रैंक प्राप्त की थी। सिमरन ने इंजीनियरिंग में और छोटी बहन सृष्टि ने इकोनॉमिक्स की डिग्री हासिल की थी।

दरअसल, दोनों बहनों ने बहु प्रतिशत कंपनियों में जॉब नहीं करके अपने पिता नीरज कुमार के ड्रीम को पूरा करने का निर्णय किया और यूपीएससी एक्जाम में सफल होकर दिखा दी।

ये भी पढे:- प्रमोद ने परिश्रम के दम पर पहनी वर्दी और भी लड़कियां ले रही इनसे प्रेरणा, पढे पूरी खबर

ऐसी ही अंकिता और वैशाली की कहानी

UPSC Success Story : अंकिता और वैशाली भी दोनों सगी बहन हैं। इन्होंने भी एक साथ यूपीएससी एग्जाम में सफलता हासिल की है। वही वैशाली ने दूसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी एग्जाम में 21वीं रैंक प्राप्त की। तो उनकी बड़ी बहन अंकित जैन ने अपने चौथे अटेम्प्ट में तीसरी रैंक प्राप्त की थी। जिसमें दोनों बहनों को IAS अधिकारी का पद मिला है।

आपको बता दे कि अंकिता ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की डिग्री हासिल की है। जबकि छोटी बहन वैशाली जैन ने भी दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) से बीटेक में स्नातक की डिग्री हासिल की है।

Trending