Connect with us

TECH

जबरदस्त फीचर्स के साथ महिंद्रा थार 5 डोर जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या होगा इसमें खास

Published

on

इंडिया में महिंद्रा थार काफी लोकप्रिय है। इसके शानदार परफॉरमेंस व ऑफरोडिंग कैपेबिलिटी के लिए अधिक पसंद किया जाता है। हालांकि आने वाले कुछ ही महीनों के भीतर कंपनी इस कार को 5 डोर अवतार में पेश करने वाली है। फिलहाल कंपनी इसको 3 डोर विकल्प के साथ बिक्री करती है। किन्तु, अपकमिंग इस SUV को अधिक प्रैक्टिकल व यूजर फ्रेंडली माना जा रहा है। आपको बता दें कि महिंद्रा की Thar SUV को टेस्टिंग के दौरान कई बार सड़कों पर देखा गया है।बता दें कि इसके कई फोटो भी लीक हुई है।

लीक्ड जानकारी के अनुसार यह नयी SUV सिंगल पैन सनरूफ के साथ आएगी। साथ ही इसके टॉप मॉडल में रिमूवेबल पैनल भी हो सकता है। बता दें की यह SUV Scorpio N के ही लैडर फ्रेम चेसिस पर बेस्ड होगी। वहीं साइज में यह कार ऑनगोइंग Thar से बड़ी व Scorpio N से थोड़ी छोटी होगी। साथ ही यह SUV को 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल या 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इसी इंजन का इस्तेमाल Thar के 3 डोर मॉडल में भी किया है। इस कार में ऑटोमैटिक और मैन्युअल दोनों ही ट्रांसमिशन का विकल्प हो सकता है।

Mahindra Thar 5 door will be launched soon with great features

आग फीचर्स की बात की जाए तो इस नयी कार में 7.0 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, 8 वे ड्राइवर अडजस्टेबल सीट्स, मल्टीपल एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा और सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि लॉन्चिंग डेट को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिली है किन्तु, रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस कार को वर्ष 2023 में होने वाले Auto Expo के दौरान लॉन्च करने वाली है। हालांकि इसे लॉन्च होने में वर्ष 2023 के अंत तक का वक्त लग सकता है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।