TECH
इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी ह्युंडई की ioniq 5 दूसरी E-Car, मात्र 18 मिनट में होगी 80 प्रतिशत तक चार्ज

इंडियन मार्केट में कोना के बाद अब ह्युंडई अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि कंपनी ने इस बात को लेकर ऐलान भी किया है कि वह जल्द ही ioniq 5 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में हैं। बता दें कि कंपनी ने आयोनिक 5 को इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। साथ ही इस कार में ऐसे कई फीचर्स दिए गए है जो इसे एक अलग प्लेटफॉर्म पर खड़ा करते हैं।
हालांकि इस कार में सबसे बड़ी खासियत इसकी चार्जिंग को लेकर है। कंपनी ने आयोनिक 5 को लेकर यह दावा किया है कि यह एक स्टैंडर्ड फोन से भी फास्ट चार्ज हो जाती है। साथ ही कंपनी का यह भी है कि कार की बैट्री मात्र 18 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाएगा। हालांकि कंपनी ने अब तक इसकी रेंज के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं किया है। लेकिन इस माना जा रहा है कि इसका रेंज 400 किमी. के ऊपर ही होगा।

साथ ही इसमे 350 किलोवाट का डीसी चार्जर दिया गया है। यह एक फास्ट चार्जर है जिससे सिर्फ 18 मिनट में कार 80% तक चार्ज हो जाएगी। हालांकि इस चार्जर के लिए घर पर क्या इंस्टॉलेशन करवानी होगी इसके बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं कार की हाई स्पीड की बात करें तो कंपनी ने क्लेम किया है कि यह 185 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
मालूम हो कि भारतीय बाजार में ह्युंडई की ये दूसरी इलेक्ट्रिक होगी। इससे पूर्व वर्ष 2019 में कंपनी ने कोना को लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में कोना को एक मिक्सड रेस्पॉन्स मिला था। हालांकि कंपनी उसे प्रीमियम सेगमेंट के तौर पर ही लॉन्च किया था और इसकी सेल्स फिगर भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे थे। लेकिन अब कंपनी को इस आयोनिक 5 से काफी उम्मीदें हैं। फिलहाल कंपनी ने इज़के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। अब कहा जा रहा है कि कंपनी इसे 2023 में ही लॉन्च करने जा रही है।
