Connect with us

BIHAR

UPSC टॉपर शुभम अपने गाँव पहुंचे और बोले- ‘यकीन हो गया, बिहारी क्या-क्या कर सकता है’

Published

on

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बिहार के कटिहार जिले के शुभम कुमार कटिहार जिला के कदवा प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव कुमरही पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। कहां पहुंचने से पहले शुभम के पिता उन्हें रिसीव करने बागडोगरा हवाई अड्डा पहुंचे थे।

शुभम का परिवार उन्हें रिसीव करने असम स्थित बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचा था। शुभम और उनके पिता जब मिल तो वो दोनों भावुक हो गए । बागडोगरा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के माध्यम से शुभम किशनगंज के रास्ते कटिहार पहुंचे। रास्ते मे किशनगंज जिलाधिकारी ने शुभम का स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

गांव पहुंचने के साथ ही शुभम का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद शुभम ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वो अपने बच्चों को हिंदी अंग्रेजी के अलावा अपनी मातृभाषा का ज्ञान दे। उन्होंने घटना का जिक्र करते हुए कहा जब मैं अपनी ट्रेनिंग एकेडमी में गया तो वहां पर सभी यूपीएससी में सफलता पाने वाले लोग बैठे थे। उन्होंने मुझे पूछा कि शुभम तुम हिंदी क्यों बोलते तो तुम्हारी मातृभाषा क्या है। जिसके बाद शुभम ने कहा कि मैंने अपनी मातृभाषा कभी सीखी ही नहीं। शुभम बताते हैं क्यों आप वहां बैठे सभी व्यक्ति के लिए हिंदी द्वितीय भाषा थी और उनकी कोई ना कोई मातृभाषा जरूरत थी जिसकी वह समझ रखते थे। शुभम का यह कहना था कि हमें अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए।

इसके बाद शुभम ने बताया कि वे कहीं भी जाते थे तो लोग कहते थे कि अरे यह तो बिहारी है। गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शुभम ने कहा ‘यकीन हो गया, बिहारी क्या-क्या कर सकता है’ आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग 2020 की परीक्षा परीक्षा में कुल 761 उत्तीर्ण हुए जिनमे 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं। इन सब में शुभम को यह स्थान प्राप्त हुआ है।

Trending