BIHAR
IRCTC शुरू करेगा भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन, 10 हजार से कम खर्च में करें रामजन्म भूमि से पूरी-गंगासागर तक की यात्रा
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लोगों को श्रीराम जन्म स्थल से लेकर पुरी और गंगासागर की यात्रा के लिए भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का परिचालन शुरू करेगा। यह ट्रेन उत्तर भारत एवं दक्षिण भारत के कई शहरों से होते हुए प्रस्थान करेगी। इसके लिए आईआरसीटीसी ने (IRCTC) खास पैकेज शुरू किया है और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है, ताकि इच्छुक श्रद्धालु धाम यात्रा के लिए बुकिंग करा सकें।
दरसल कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद से IRCTC द्वारा अलग-अलग धार्मिक स्थलों के लिए पैकेज लांच किया जा रहा है। इस बार रामजन्म भूमि दर्शन, पुरी, गंगासागर यात्रा के लिए भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का पैकेज लांच किया है। इस ट्रेन से श्रद्धालु बैद्यनाथ, अयोध्या, कोर्णाक, वाराणसी, गंगासागर, पुरी, गया और कोलकाता में धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।
IRCTC के मुताबिक पूरा पैकेज 9 रात और 10 दिन का होगा। इसके तहत लोग प्रतिदिन लगभग एक हजार रुपये में सफर कर सकते हैं। हालांकि 9450 रुपये का इसका पूरा पैकेज है। इस ट्रेन में स्लीपर बोगी होगा। ट्रेन आगरा से प्रारंभ होगी। लोग आगरा से ट्रेन में सवार हो सकते हैं।
इसके अलावा कई अन्य शहरों से भी ट्रेन में चढ़ने और उतरने का विकल्प दिया गया है। इनमें ग्वालियर, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्या शामिल हैं। हालांकि लोग अपनी सुविधानुसार ट्रेन में चढ़ने और उतरने का स्थान चुन सकते हैं। इस पैकेज में ट्रेन के किराए के साथ-साथ ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की भी व्यवस्था होगी। इस पैकेज में लोकल ट्रांसपोर्ट और गाइड का चार्ज भी शामिल है। यह ट्रेन 22 मार्च को रवाना होगी और 31 मार्च को सफर खत्म होगा।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी