Connect with us

BIHAR

IIT पटना ने कैंपस प्लेसमेंट में लहराया परचम, 3 छात्रों को मिला 61.2 लाख का सालाना पैकेज

Published

on

अभी वर्तमान समय में पटना आईआईटी के 2022 बैच के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया जारी है। यह प्रक्रिया अप्रैल माह तक चलेगी। वहीं द्वितीय चरण में 245 विद्यार्थियों को 313 प्लेसमेंट आफर दिया गया है। जिनमे बीटेक के 190 एवं एमटेक के 55 छात्र शामिल है। जिसमे सबसे अधिक 3 छात्रों को 61.2 लाख रुपये का जॉब ऑफर मिला है। इसमें 5 बीटेक कंप्यूटर साइंस के एवं 3 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के व 1 छात्र एमटेक कप्यूटर साइंस के शामिल हैं। एटलसियन के तरफ 6 छात्रों को 57.4 लाख रुपये का सालाना ऑफर किया गया हैं। जबकि एमटीएक्स ने एक छात्र को 51.10 लाख रुपये का पैकेज दिए हैं। 9 छात्रों को एडोब इंडिया में 48 लाख रुपये एवं अंतरराष्ट्रीय पैकेज में सबसे अधिक 47.9 लाख रुपये का ऑफर जापान से 3 छात्रों को दिया गया हैं। वहीं गूगल इंडिया द्वारा एसडब्ल्यूई के लिए 10 छात्रों को 46.5 लाख रुपये का सालाना पैकेज आफर किया गया है।

IIT पटना के 313 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट, नौ को मिला 61.2 लाख रुपये का पैकेज, आइआइटी पटना के 2022 बैच के विद्यार्थियों को 252 प्लेसमेंट आफर मिले, बीटेक के 190 एवं एमटेक के 55 छात्रों को, 6 छात्रों को 57.4 लाख का, एक को 51.10 लाख का, 9 को 48 लाख, 3 को 47.9 लाख का, 30 लाख से अधिक वेतन पैकेज के साथ 68 आफर, 22.42 लाख का औसत पैकेज एमटेक छात्रों के लिए।

प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. कृपा शंकर सिंह ने बताया कि अभी तक 96 प्रतिशत से अधिक बीटेक एवं 50 प्रतिशत से अधिक एमटेक के छात्रों को प्लेसमेंट मिल चुका है। जबकि सबसे अधिक कंप्यूटर साइंस में 99 प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट दिया गया। इसके बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग का स्थान है। इस साल बड़ी कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, स्प्रिंकलर, धानी, आप्टम, डेलाइट, एनएसएल हब, मीडिया.नेट, बाश, ट्रिलाजी इनोवेशन, स्मार्टकाइन, जोमैटो, गेम्सक्राफ्ट, मैथ्सवक्र्स, प्लूटस रिसर्च, ओयो रूम्स, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, हाउसिंग डाट काम, स्टरलाइट टेक्नोलाजीज, अनएकेडमी, टाटा इलेक्ट्रानिक्स, नेटएप, सियर्स, क्वालकाम, पेटीएम, फ्लिपकार्ट, टाटा डिजिटल के साथ पहली बार कैंपस भर्ती में 110 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया है।

Trending