Connect with us

BIHAR

259 करोड़ की लागत से मुजफ्फरपुर शहर में होगा दो एलीवेटेड कारिडोर का निर्माण, लोगों को जाम से मिलेगी निजात

Published

on

मुजफ्फरपुर शहर को दो बड़ी योजनाओं की सौगात मिलने वाली है। दरसल शहर में जाम की समस्या के निजात दिलाने के लिए शहर के उत्तरी एवं दक्षिणी भाग में एक-एक टू-लेन एलीवेटेड सड़क के निर्माण का प्रस्ताव है। इसके लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने रिपोर्ट तैयार कर लिया है। इसमें एक एलीवेटेड रोड सिकंदरपुर चौक से सरैयागंज टावर होते हुए आदर्शनगर थाना के समीप मोतीझील ओवरब्रिज तक बनेगा। 154.14 करोड़ की लागत से 910 मीटर लंबी एलीवेटेड सड़क का निर्माण होगा। वहीं दूसरी 105.04 करोड़ की लागत से 600 मीटर लंबी एलीवेटेड सड़क जेनिथ पेट्रोल पंप से शुरू होकर अघोरिया बाजार होते हुए सिटीकार्ट तक बनेगी।

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता की रिपोर्ट के मुताबिक सरैयागंज टावर का इलाका व्यावसायिक हब है। आपको बता दूं कि यहां से चारों दिशाओं में सड़कें जाती हैं। हालांकि यहां से शहर के दक्षिण की ओर जाम में काफी समय लग जाता है। लेकिन इसे मोतीझील ओवरब्रिज से कनेक्ट के बाद शहर से बाहर निकलने में समय कम लगेगा। वहीं शहर के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में भी परेशानी नहीं होगी।

शहर के दक्षिणी भाग में जेनिथ- आमगोला तक बनने वाले एलीवेटेड रोड के विषय में कहा गया है कि अघोरिया बाजार छेत्र में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां पर भी चारों ओर से हैवी ट्रैफिक वाली सड़कें हैं। अतः इस रोड के बन जाने के बाद मिठनपुरा व कलमबाग चौक की तरफ जाने वाले वाहनों का कम जाम का सामना करना पड़ेगा।

आरसीडी-वन के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार ने कहा कि शहर की आबादी में काफी वृद्धि हो गई है। और इसके अनुसार वाहनों की संख्या भी बढ़ गई है। हमें अब ऊपर की तरफ अधिक सड़कों का निर्माण करना होगा। इसी क्रम में फिलहाल 2 एलीवेटेड सड़क का प्रस्ताव तैयार किया गया है। और इसके बाद 2 और प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण के बाद काफी हद तक जाम की समस्या कम हो जाएगी।

मुजफ्फरपुर शहर को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जिसमें जूरन छपरा एवं कंपनीबाग क्षेत्र के वाहनों के लिए इमलीचट्टी में स्टैंड बनाने की तैयारी हो रही है। सरकारी बस स्टैंड से ही आटो खुलेगी। यहां एंबुलेंस लगने से जूरन छपरा इलाके में जाम की समस्या से लोगों को काफी राहत मिलेगी।  

Trending