Connect with us

BIHAR

IIIT भागलपुर के चार छात्रों को मिला सलाना 15 लाख रुपए का पैकेज, 50 छात्रों ने लिया था हिस्सा

Published

on

देश के प्रतिष्ठित आईआईआईटी संस्थानों में प्लेसमेंट के लिए विजिट करने वाली कंपनियां अब बिहार में भी आ रही है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) भागलपुर में पढ़ रहे छात्रों ने बड़ी कामयाबी पाई है। साफ्टवेयर कंपनी टूथसी में चार छात्र चयनित हुए हैं। सभी छात्रों को कंपनी ने सालाना 15 लाख रुपए का पैकेज दिया है। वहीं 50 से अधिक छात्रों का चयन मल्टीनेशनल कंपनी में हुआ है।

मंगलवार को साफ्टवेयर कंपनी टूथसी के प्लेसमेंट के लिए 50 छात्राओं ने हिस्सा लिया था। जिसमें 25 छात्र ही तकनीकी राउंड के लिए चयनित हुए। एचआर राउंड में 10 छात्र चयनित हुए जिसके बाद चार छात्रों का अंतिम सिलेक्शन हुआ। चारों कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विषय के छात्र हैं। चयन प्रक्रिया ऑनलाइन ही थी। इसके अलावा 2018-22 वाले 50 छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनी में चयन हुआ है।

IIIT भागलपुर के निदेशक डा. अरविंद चौबे ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कमाना करते हुए बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा संस्थान के फैकल्टी और कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि इनकी भी अहम भागीदारी है। बता दें कि संस्थान में अभी तक का सबसे अधिकतम पैकेज है। वहीं दूसरा बैच भी 100 प्रतिधत प्लेसमेंट के लिए बढ़ रहा है। लगातार कंपनियां छात्रों के प्लेसमेंट के लिए आ रही है।

Trending