Connect with us

STORY

IAS बनने की इच्छा रखने वाली छोटी बच्ची को कलेक्टर साहिबा ने अपनी कुर्सी पर बैठा बढ़ाया हौसला, हो रही तारीफ

Published

on

सालों की मेहनत और दृढ़ निश्चय के बदौलत अभ्यर्थी आईएएस अधिकारी बनते हैं। जो आईएएस बनने की राह में है या उनसे प्रभावित है और उनके काम का आदर-सम्मान करता है। बीते दिनों आईएएस अधिकारी ने एक पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया है जिसे लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस पोस्ट ने लोगों को हिम्मत दी है और बड़े सपने देखोगे तो ही तो पूरे होंगे।

आईएएस अधिकारी सेल्वाकुमारी जयाराजन ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है। एक बच्ची उनकी कुर्सी पर बैठी दिख रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ये क्यूट लड़की एक दिन आईएएस अफसर बनना चाहती है। उसने मुझसे पूछा कि इस कुर्सी पर बैठने पर कैसा महसूस होता है? मैंने उसे अपनी कुर्सी पर बैठने को कहा और पूछा कि कैसा फील हो रहा है? वो बैठने के बाद कहा- अच्छा है। मैंने उससे पूछा कि इस कुर्सी से तुम क्या पूरा कर सकते हो, इसकी कोई सीमा नहीं है। तो कभी हार मत मानना।

आईएस ने ऐसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा है कि आईएएस अधिकारी कैसे बना जा सकता है। आईएएस बनने के लिए कैसे प्रिपरेशन करनी चाहिए। यूपीएससी के लिए निरंतर मेहनत और शानदार तरीके से आंसर लिख ले के लिए दिमाग और हाथ दोनों तेजी से काम करने चाहिए। उन्होंने आगे लिखा है कि ज्यादा किताबें ना खरीद कर भी इसकी तैयारी हो सकती है। लोग उनके बात से सहमत हैं इसलिए उन्होंने शुक्रिया अदा भी किया है।

इस पोस्ट पर लोग भी अपनी राय रख रहे हैं। यूजर्स ने बच्ची को हौसला देने के लिए उनकी तारीफ की है। टीचर ने स्कूटी को हॉट सीट बताया है। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि मैम आपने बच्ची को कुर्सी पर बिठाकर उसे आईएएस बनने के विचार को अग्रिम पथ दे दिया है।

Trending