Connect with us

STORY

IAS बनने का जुनून, लाखों की नौकरी छोड़ की यूपीएससी की तैयारी, दूसरे प्रयास में बने IAS ऑफिसर

Published

on

यूपीएससी वो एग्जाम जिसे क्रेक करने का सपना हर साल लाखों अभ्यर्थी देखते हैं। सालों की मेहनत और लंबे इंतजार के बाद इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को सफलता मिलती है। युवाओं में आईएएस बनने का गजब का जुनून होता है। कई ऐसे भी युवा होते हैं जो अच्छी-खासी नौकरी का त्याग कर यूपीएससी की तैयारी में जुट जाते हैं। ऐसी ही एक कहानी दिव्यांशु चौधरी की जिन्होंने लाखों की नौकरी ठुकरा कर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और दूसरे ही प्रयास में बन गए IAS अफसर।

दिव्यांशु राजस्थान के जयपुर से आते हैं। शुरुआती पढ़ाई जयपुर से की फिर इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई पूरी की। इंजीनियरिंग छोड़ एमबीए की तरफ रुख किया। आईआईएम कोलकाता से एमबीए की पढ़ाई पूरी की। यहां अच्छी खासी वेतन मिलने के बाद भी दिव्यांशु संतुष्ट नहीं थे इसी दौरान मन में सिविल सर्विसेज का ख्याल आया। नौकरी का त्याग कर दिव्यांशु यूपीएससी की तैयारी में जुट गए।

दिव्यांशु ने अलग रणनीति के तहत यूपीएससी की तैयारी की। कोचिंग मैटेरियल से पढ़ने के बजाय इंटरनेट का सहारा लिया ‌ रोजाना रिवीजन और मॉक टेस्ट करते रहे। पहले प्रयास में सफलता मिली लेकिन दूसरे ही प्रयास में दिव्यांशु सफल रहे। यूपीएससी क्लियर की और बन गए IAS अधिकारी। दिव्यांशु परीक्षा के दिनों में 8 से 9 घंटे तैयारी करते थे वहीं वैकल्पिक विषयों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करते थे यहीं उनके सफलता का मुख्य रणनीति रहा।

Trending