Connect with us

STORY

IAS तपस्या परिहार ने अपनी शादी में नही करने दिया कन्यादान, बोलीं ‘मैं दान करने की चीज नहीं, आपकी बेटी हूं पापा’

Published

on

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के जोबा गांव की रहने वाली महिला IAS अफसर और IFS अधिकारी की शादी खूब चर्चा में है। IAS तपस्या परिहार ने UPSC में 23वीं रैंक हासिल की है। जिनकी सदी IFS अधिकारी गर्वित गंगवार से हुई है। तपस्या परिहार की शादी चर्चा में इसलिए बेहद है क्योंकि उन्होंने सादी में कन्यादान कराने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने अपने पिता से कहा कि मैं दान की चीज नहीं हूं, आपकी बेटी हूं। जोवा गांव में गुरुवार को रिसेप्शन हुआ है।

हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार सदी में कन्यादान का विशेष महत्व है लेकिन नरसिंहपुर जिले की तपस्या ने सारे रीति रिवाजों को तोड़ कर अपनी शादी में कन्यादान की रस्म नहीं होने दिया, तपस्या का कहना है कि बचपन से ही समाज की इस विचारधारा को लेकर यह लगता था कि कैसे कोई मेरा कन्यादान कर सकता है, और वो भी बिना मेरी मर्जी के। और यह बात मैंने अपने परिवार के बीच रखा और परिवार के लोग भी इसके लिए राजी हो गए। फिर वर पक्ष को भी राजी किया और बिना कन्यादान के ही शादी सम्पन हुई। तपस्या का कहना है कि सादी दो परिवार आपस में मिलकर करते हैं, तो फिर बड़ा, छोटा या ऊंचा नीचा होना यह सही नहीं है किसी का दान क्यों किया जाए।

तपस्या के पति IFS गर्वित का भी कहना हैं कि आखिर क्यों किसी लड़की को शादी के बाद पूरी तरह बदलना होता है। चाहे मांग भरना हो या कोई ऐसी परंपरा जिससे यह सिद्ध करें कि लड़की विवाहित है। ऐसी रस्में लड़कों के लिए नहीं होती और ऐसी विचारधाराओ को हमें धीरे-धीरे दूर करने का प्रयास करनी चाहिए। तपस्या के पिता का मानना है कि ऐसी रस्मों से लड़की को पिता के घर से या उसकी जायजाद से बेदखल करने जैसा होता है।

आपको यह बता दें की यह पूरी शादी वैदिक मंत्रों और बाकी के पूरे रीति रिवाजो के साथ संपन्न हुई। सिर्फ कन्यादान की रस्म नही हुई। तपस्या परिहार वर्ष 2018 बैच की IAS अधिकारी है। वह मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के जोवा गांव की है। नरसिंहपुर केंद्रीय विद्यालय से स्कूली पढ़ाई की है।  इसके बाद पुणे स्थित इंडिया लॉ सोसाइटीज कॉलेज से उन्होंने कानून की पढ़ाई की। पापा विश्वास परिहार किसान हैं। तपस्या ने दूसरे प्रयास में UPSc पास कर IAS बनी वह समाज में समानता लाना चाहती हैं।

Source- AajTak

Trending