Connect with us

TECH

Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 46 हजार, नहीं होगी लाइसेंस की जरूरत।

Published

on

आजकल पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों से सभी लोग परेशान है। ऐसी स्थिति में इलेक्ट्रिक स्कूटर की माँग और लोगो का ध्यान काफी ज्यादा बढ़ गया है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बेहतरीन बिक्री के पश्चात टू व्हीलर मोटर कंपनी हीरो (Hero) ने भी बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। महज 46 हजार रूपए की शुरुआती कीमतों के साथ आप इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर ले जा सकते हैं। बेहतरीन गुणों के साथ आने वाले इस स्कूटर को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

हीरो (Hero) का Electric flash lx (vrla) इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 रंग, लाल और सिल्वर के साथ मौजूद है। सिंगल सीट डिजाइन वाले इस स्कूटर में सामान रखने के लिए पीछे कैरियर की भी सुविधा दिया हुआ है। स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर है जहाँ स्पीड और बैटरी स्तर की जानकारी डिजिटली मिलती रहेगी। 12 इंच के अलॉय व्हील है जो इस स्कूटर के डिजाइन के साथ ही बहुत ही हल्का बनाता है। इसी के साथ मोबाइल चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है, स्कूटर में USB पोर्ट भी दिया गया है।

Hero Electric flash lx (vrla) इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी की क्षमता 48 वोल्ट दी गई है। साथ ही हीरो कंपनी का कहना है कि पूरी तरह फूल चार्ज करने पर स्कूटर 50 KM तक का सफर तय करेगी फुल चार्जिंग में 8 से 10 घंटे तक का समय यह स्कूटर लेगी। स्कूटर की अधिकतम चाल 25 KM प्रति घंटा है जिसके कारण ड्राइवर के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं है। अगर आप भी यह हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की मन बना रहे हैं तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

Trending