Connect with us

BIHAR

BSFC भवन बनेगा स्टार्टअप टॉवर, इंदिरा भवन को इंवेस्टमेंट हब बनाने का ऐलान

Published

on

बिहार राज्य में बड़े उद्योग स्थापित करने के दिशा में गंभीर प्रयासों के बाद मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बिहार में स्टार्टअप्स को भी मजबूती प्रदान करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। हालांकि उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की तरफ से यहां स्टार्टअप्स इकोसिस्टम का हिस्सा बनने की चाह रखने वाले युवा उद्यमियों को ‘जीरो लैब’ के नाम से ‘बिजनेस आइडिएशन लैब’ का बड़ा तोहफा मिला है।

गुरुवार को मंत्री शाहनवाज हुसैन द्वारा पटना के गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन के भूतल पर जीरो लैब की शुरुआत की गई है तथा इसी दौरान उन्होंने बिहार में स्टार्टअप्स को मजबूती प्रदान करने के लिए दो बड़े ऐलान भी किए। उन्होंने कहा कि पटना के फ्रेजर रोड पर बिहार स्टेट फाइनेंस कारपोरेशन का जो भवन है, उसे स्टार्टअप टॉवर के रूप में विकसित किया जाएगा।

इसके अलावा बिहार में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंदिरा भवन को छोटे, बड़े एवं मंझोले उद्योगों के इन्वेस्टमेंट हब के रूप में विकसित किया जाएगा। मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के युवा देश के कई बड़े-बड़े और सफल स्टार्टअप्स चला रहे हैं। बिहार के युवाओं की क्षमता में कोई कमी नहीं है। बस उन्हें जरूरत है तो बेहतर माहौल और सपोर्ट की, जिसके लिए सरकार व उनका विभाग हमेशा तैयार है।

उन्होंने कहा कि स्टार्टअप टॉवर में स्टार्टअप्स की शुरुआत करने वाले युवाओं को स्थान दिया जाएगा। ताकि वे अपने पैरों पर खड़ा हो सकें। उन्होंने कहा कि इसी मकसद से इंदिरा भवन में बनने वाला इन्वेस्टमेंट हब भी शुरू किया जाएगा ताकि किसी भी निवेशक को काम के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान जाने की आवश्यकता न पड़े। एक ही छत के नीचे सारे काम हो जाए।

उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि निवेशकों का अधिकांश काम ऑनलाइन हो जाए और यदि किसी को आने की आवश्यकता भी पड़ती है तो इंदिरा भवन के इंस्वेस्टमेंट हब से उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े। इंदिरा भवन में छोटे-बड़े सभी निवेशक को रेड कार्पेट वेल्कम मिलेगा और यहां पर उपस्थित अधिकारी उनका पूरा सहयोग करेंगे। वहीं, जीरो लैब के विषय में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि IIT पटना और बियाडा के तरफ से बिहार के युवाओं के लिए यह एक बड़ा तोहफा है।

स्टार्टअप्स के लिए बिजनेस आइडिया को सफल बिजनेस आइडिया में बदलना हो, राज्य सरकार की स्टार्टअप पॉलिसी के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी हासिल करनी हो, या फिर बिहार या देश के किसी दूसरे हिस्सों में सफल स्टार्टअप्स उद्योग – जीरो लैब में बिहार के युवा उद्यमी स्वयं को रजिस्टर कर ट्रेनिंग भी ले सकते हैं।

Trending