Connect with us

BIHAR

बिहार के गोल्ड सिटी जमुई में 500 करोड़ से बनेगा 27 एकड़ में मेडिकल कॉलेज, मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

Published

on

बिहार का ‘गोल्ड सिटी’ कहे जाने वाले जमुई जिले की सूरत अब बदलने वाली है। जिले में 500 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। मंगलवार को पटना से ही वर्चुअल तरीके से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमुई मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का शिलान्यास किया। निर्माण स्थल पर भी शिलान्यास कार्यक्रम हुआ जहां लोगों ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुना। इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहें।

बता दें कि की जमुई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल निर्माण के लिए लंबे अरसे से लोग आस लगाए बैठे थे‌‌। 500 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर जमुई में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा। निर्माण के लिए जिले के खैरा प्रखंड के बेला गांव में 19 एकड़ भूमि उपलब्ध करा दिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर और भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। लगभग 27 एकड़ भूमि में अस्पताल निर्माण की योजना है।

प्रतीकात्मक चित्र

जमुई मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को साढ़े तीन साल में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कॉलेज में छात्रों के नामांकन के लिए 100 सीटें उपलब्ध रहेगी। अस्पताल भवन में 500 बेड बनाने का प्रस्ताव है। मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल के इस कैंपस में सभी तरह की चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिसमें ओपीडी, मॉडर्न इमरजेंसी, आईसीयू के साथ रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी टेस्ट की सुविधा रहेगी। छात्राओं के लिए 200 बेड का के अलावा 100 बेड का इंटर्न हॉस्टल होगा।

Trending