Connect with us

BIHAR

राजधानी पटना में आज से सिटी बसों के किराए में हुई वृद्धि, जानिए कितना है नया किराया

Published

on

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने बुधवार को सिटी बस के किराये में बढ़ोतरी कर दी है। इसे तत्काल में लागू भी कर दिया गया। न्यूनतम किराये में एक रुपये की वृद्धि की गयी है। अब गांधी मैदान से पटना जंक्शन और आर ब्लाक तक का सफर करने के लिए 6 रुपये देने पड़ेंगे। जो कि पहले 5 रुपये था। गांधी मैदान से दानापुर, खगौल, एम्स और पटना सिटी के किराये में 5-5 रुपये की वृद्धि की गई है। बिहारशरीफ का किराया 95 रुपये से बढ़कर 116 रुपये हो गया है। हाजीपुर का किराया 10 रुपये और IIT बिहटा के किराये में 16 रुपये की वृद्धि की गई है। सिटी बस सेवा पटना शहरी क्षेत्र के साथ-साथ IIT बिहटा, हाजीपुर और बिहारशरीफ तक चलती हैं। 

निगम की AC इलेक्ट्रिक बस का किराया नहीं बढ़ाया गया है। इसका न्यूनतम किराया 10 रुपये है। यह बस गांधी मैदान से बेली रोड होते हुए खगौल स्टेशन और दानापुर के बीच में चलती है। खगौल और दानापुर तक का किराया 35 रुपये है। सामान्य बस से सिर्फ 10 रुपये ज्यादा है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम सिटी बस सेवा के तहत 150 बसें चलाई जा रही है। इनमें 70 CNG और 25 AC बसें शामिल हैं।  बेली रोड में प्रत्येक 5 मिनट पर एक बस मिलती है।

नया बस किराया

रूट संख्या 111/111ए: गांधी मैदान से दानापुर और खगौल. दानापुर 25 रुपये, खगौल 25 रुपये, सगुनामोड़ 20 रुपये, आशियाना 17 रुपये, आइजीआइएमएस 13 रुपये, आर ब्लाक 06 रुपये , पटना जंक्शन 06 रुपये

रूट संख्या 777 – गांधी मैदान से बिहारशरीफ . बिहारशरीफ 116 रुपये, हरनौत 90 रुपये, बख्तियारपुर 73 रुपये, फतुहा 36 रुपये

रूट संख्या 222 – गांधी मैदान से एम्स. एम्स : 25 रुपये फुलवारीशरीफ 18 रुपये, अनीसाबाद 12 रुपये, सचिवालय 08 रुपये, आर. ब्लाक 06 रुपये, पटना जंक्शन 06 रुपये 

रूट संख्या 555 – गांधी मैदान से पटना साहिब. पटना साहिब 25 रुपये, टेंट सिटी 18 रुपये, जीरो माइल 14 रुपये, एनएमसीएच 09 रुपये, राजेंद्र नगर 09 रुपये, पटना जंक्शन 06 रुपये

रूट संख्या 444 – गांधी मैदान से हाजीपुर. हाजीपुर 45 रुपये, जरूआ 39 रुपये, गांधी सेतु 36 रुपये, अगमकुआं 22 रुपये, करबिगहिया 08 रुपये, कोतवाली 06 रुपये

रूट संख्या 888 – गांधी मैदान से आइआइटी बिहटा. आइआइटी बिहटा 62 रुपये, बिहटा 54 रुपये, वाटर पार्क 42 रुपये, दानापुर 25 रुपये, आर. ब्लाक 06 रुपये, पटना जंक्शन 06 रुपये

Trending