STORY
IAS बनने का जुनून, 3 असफलताओं के बाद भी नहीं माने हार, चौथे प्रयास में UPSC क्रैक कर बने IAS
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में एक माना जाता है. इसमें हर वर्ष लाखों अभ्यार्थी शामिल होते है, जिसमे सफलता पाने के लिए बेहतर तैयारी करने की जरूरत होती है। आज हम आपको बताएंगे अमित काले के बारे में जिन्होंने 2018 में 212वीं रैंक हांशील कर IAS बनने का गौरव प्राप्त किया।
अमित काले बताते हैं कि, परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने सबसे पहले स्टडी मैटेरियल तैयार किया। इस दौरान उन्होंने यह देखा कि कौन सा विषय मजबूत है उनका और कौन सा विषय कमजोर है। इसके बाद उन्होंने सबसे पहले आसान विषय की पढ़ाई की और बाद में कठिन विषयों पर फोकस किया। उनके अनुसार हर अभ्यार्थी की क्षमताओं के अनुसार सब्जेक्ट कठिन या आसान लग सकते हैं। ऐसे में आप पहले यह तय कर लें और फिर उसी अनुसार तैयारी करें।
अमित काले ने UPSC की प्री परीक्षा चारों प्रयास में पास की। शुरुआती 2 प्रयासों में वह फाइनल राउंड तक नहीं पहुंच पाए। लेकिन तीसरे प्रयास में परीक्षा पास कर ली। लेकिन इस बार उनकी रैंक अच्छी नहीं आई और वह IAS नहीं बन पाए। इसके बाद एक बार फिर से उन्होंने प्रयास किया और वर्ष 2018 में UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की।
यूपीएससी की तैयारी करने वाले अन्य अभ्यर्थियों को लेकर अमित काले का कहना है कि आपको सबसे पहले खुद की क्षमताओं का आकलन करना चाहिए और उसी अनुसार से आगे बढ़ना चाहिए। दूसरे की देखा-देखी पढ़ाई न करें, क्योंकि सबका दिमाग एक जैसा नही होता और सबका तरीका भी अलग-अलग होता है। अमित का कहना है कि असफलता से हार नही मने और मेहनत करते रहे, एक न एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी