BIHAR
65वीं BPSC में टॉप करने वाले रोहतास के लाल गौरव सिंह का हुआ भव्य स्वागत, बनें तोरण द्वार और बाँटी गई लड्डू
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 65वीं परीक्षा में टॉप करने वाले गौरव सिंह के स्वागत में लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। युवाओं में गजब का उत्साह दिखा। विजयादशमी के मौके को खास बनाते हुए लोगों ने शानदार तरीके से स्वागत किया। लोगों की भीड़ उमड़ी रही। मध्यमवर्गीय परिवार से आकर तीसरे प्रयास में सफलता पाने वाले गौरव की कहानी प्रेरक रही है।
बीते दिन विजयादशमी के मौके पर गौरव सिंह अपने पैतृक गांव रोहतास के चमरहा पहुंचे। गांव के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। युवाओं ने तो गौरव के लिए मुख्य सड़क से लेकर गांव तक तोरण द्वार बना दिए। सुबह से ही लड्डू बांटे जा रहे थे। परिवार वालों ने बताया गौरव के टॉप करने के बाद से ही गांव के युवा काफी उत्साहित है।
बता दें कि बीते महीने बिहार लोक सेवा आयोग ने 65वीं रिजल्ट की घोषणा की है, जिसमें गौरव सिंह टॉपर हुए हैं। गौरव ने तीसरे प्रयास में यह कामयाबी पाई है। साल 2015 में कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई के बाद गौरव ने प्राइवेट नौकरी की। नौकरी से असंतुष्ट गौरव ने साल 2018 में नौकरी छोड़ दी। फिर सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी। और यूपीएससी मेंस 4 नंबर से छूट जाने के बाद बीपीएससी में सफलता का परचम लहरा दिया।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी