Connect with us

BIHAR

बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी से नयी दिल्ली के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारणी

Published

on

भारतीय रेलवे ने त्यौहारों में पैसेंजरों की बढ़ती हुई भीड़ को अम्ल में लेते हुए नयी दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा एवं जयनगर स्टेशनों के लिए स्पेशल पूजा ट्रेनों का परिचालन की शुरुआत की है। आपको बता दें कि इन सभी स्पेशल ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के ही दिए गए होंगे। 01676/01675 विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन पूरे सप्ताह में 2-3 दिन हेतु किया जाएगा।

आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 01676 दिनांक 11 अक्टूबर 2021 से 17 नवंबर 2021 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को आनंद विहार से 22.50 बजे खुलेगी और सभी छोटे बड़े स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 22.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेंगी। ट्रेन की वापसी में 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन प्रति मंगलवार एवं गुरुवार के दिन मुजफ्फरपुर से 23.45 बजे खुलेगी और ठीक अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुँचेगी।

बिहार के मुजफ्फरपुर से होते हुए 01670/01669 रेलगाड़ी नई दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, 01638/01637 नई दिल्ली-बरौनी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस व 01662/01661 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन करने की घोषणा की गई है जिसकी सभी कवायद पूरी की जा चुकी है। 01668/01667 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का भी परिचालन 12 अक्टूबर 2021 से 20 नवंबर 2021 के बीच सप्ताह में केवल दो दिनों के लिए किया जाएगा।

Trending