BIHAR
Canada मे अपने नंबर प्लेट पर Bihar लिख घूमता है ये बिहारी, इस वजह से पुलिस कुछ नहीं बोलती
भारत देश में गाड़ियों की नंबर प्लेट पर नए-नए प्रयोग हमेशा हमें देखने को मिलता है। भले ही ये बात और ही है कि इस कारण से कई बार गाड़ियों के भड़काऊ नंबर प्लेट पर चालान भी कटता है, परंतु लोग फिर भी अपने अजब-गजब नम्बर प्लेट के शौक़ को पूरा करने से पीछे नहीं हटते। ठीक वैसे ही इन दिनों कनाडा में रहनेवाला एक भारत मूल का शख्स अपने कुछ ऐसे ही शौक के कारण रातों-रात पूरी तरह वायरल हो गया है।वैसे तो यह व्यक्ति मूल रूप से बिहार राज्य का निवासी है और कनाडा में रहते हुए भी बिहार राज्य के प्रति इसका प्रेम किस स्तर का है, इसकी पहचान आप इस शख़्स के नंबर प्लेट से कर सकते है, जिसमें इसने ‘बिहार’ लिखवाया है।
वीडियो में बताई पूरी कहानी
एक भारतीय जो कि कनाडा (Canada) के निवासी है उन्होंने अपने गाड़ी की नंबर प्लेट पर ‘BIHAR’ लिखवाया है, जिसके पश्चात उसने विस्तृत रूप से बताते हुए वीडियो बनाया है। उसने उसने बताया है कि आखिरकार कनाडा (Canada) में ये कैसे सच हो सका। इस व्यक्ति ने यूट्यूब (Youtube) पर एक वीडियो साझा किया है, जिसका कैप्शन है- ‘मुझे कनाडा में अपनी कार के लिए नंबर प्लेट पर BIHAR कैसे मिला?’. वीडियो में वह बताता हुआ नज़र आता है कि कनाडा में ऐसी नंबर प्लेट के लेने का क्या प्रक्रिया होता है।
Winnipeg में रहते हैं Bashshar
यह व्यक्ति स्वयं को ‘Proud Bihari’ बताता है,वैसे काल्पनिक नामो से परे इसका वास्तविक नाम बशर हबीबुल्लाह (Bashshar Habibullah) है। बशर बताते हैं कि वो मूलतः बिहार राज्य के पटना के निवासी हैं। अभी वे कनाडा के Winnipeg (Manitoba) में राह रहे हैं। बशर ने स्वयं का एक यूट्यूब (Youtube) चैनल बना रखा है, जिस पर वे वीडियो साझा करते हैं, इसी पर उसने यह विडियो भी साझा किया है और BIHAR नंबर प्लेट लेने की पूरी कहानी और प्रक्रिया से अपने दर्शकों को अवगत कराया है।
मुश्किल से तीन-चार बिहारी मिले
साथ ही बशर बताते हैं कि ‘चुनिंदा नंबर प्लेट के लिए कुछ आवश्यक कागजात और एक निर्धारित राशि के भुगतान द्वारा ये नम्बर प्लेट लिए जा सकते है, ये सभी प्रक्रिया बसर द्वारा पूरी करने के बाद बिहार लिखी नंबर प्लेट उनके पास आ गई’। साथ ही बसर ने कहा कि “कनाडा में मुझे कई पंजाबी समुदाय के लोग मिले, लेकिन बिहारी मुश्किल से 3-4 ही मिलें। परंतु अब मुझे लगता है कि शायद मेरी गाड़ी पर बिहार लिखी नंबर प्लेट को देखकर कोई भी बिहारी रुककर कहेगा कि ‘मैं भी बिहार से हूँ।’ जो काफी गर्व की बात होगी।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी