BUSINESS
IAS की नौकरी ठुकरा किया खुद का बिजनेस, आज हैं 14,000 करोड़ की कंपनी के मालिक
भारत में जिस IAS बनने के लिए छात्र अपना संपूर्ण जिंदगी बर्बाद कर देते हैं, उस नौकरी को पाकर एक युवा उसे ठुकरा देता है और साथ ही अपने स्वयं के दम पर एक कंपनी खड़ा कर बन जाता है, 14 हजार करोड़ की कंपनी का मालिक। आज हम बात कर रहे हैं, देश के सबसे युवा ISO में से एक रोमन सैनी के बारे में। तो आइए उनकी कहानी से रूबरू होते हैं।
अपने पढ़ाई के समय में रोमन सैनी एक मेधावी छात्र थे। सैनी की सफलता का एक उदाहरण यह है कि उन्होंने महज 16 वर्ष की आयु में एम्स में परीक्षा पास कर, नामांकन करा लिया था। ऐसा करने वाले देश के पहले युवा हैं। क्योकि जिस उम्र में बच्चे खेलते हैं, उस उम्र में सैनी ने रिसर्च पेपर तक लिख दिया था।
इधर MBBS की पढ़ाई खत्म करने के बाद सैनी को नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर मैं जॉब मिला था, लेकिन 6 माह मात्र काम करने के बाद रोमन सैनी ने इसे भी छोड़ दिया और फिर भारत देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा UPSC की तैयारी करने लगे। यहाँ भी सैनी अपनी दृढ़निश्चयी स्वभाव के और कठिन परिश्रम के कारण जीत हासिल की, महज 22 वर्षों की आयु में UPSC में जगह बना कर IAS अधिकारी बन गए।
फिर रोमन की पहला कार्यकाल के जगह मध्यप्रदेश में दिया गया। लेकिन यहाँ भी उनका मन नहीं लगा और IAS की नौकरी भी कुछ समय में छोड़ कर उन्होंने अपने मित्र के साथ विद्यार्थियों के लिए कुछ करने की ठानी। आज उनकी कंपनी Unacademy के नाम से जानी जाती है, जिसे शायद ही कोई छात्र हो जिसे इस एप्प के बारे में पता न हो, वो जहाँ रोजाना लाखों बच्चे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे रहे है। इसके पीछे का कारण रोमन बताते हैं, कि कोचिंग क्लासेस में लाखों रुपए लग जाते हैं। इसी को देखते हुए रोमन सैनी ने यह एप्प का एक प्लेटफार्म को छात्रों के बीच लाया जो आज काफी प्रसिद्ध है।
आपको पता हों कि इसकी शुरुआत रोमन ने अपने मित्र के साथ वर्ष 2010 में एक यूट्यूब चैनल के रूप में की थी। आज Unacedemy में रोजाना 18 हजार शिक्षक पढ़ाते हैं जो कि पूरे देश भारत का टॉप मोस्ट एजुकेशन प्लेटफार्म बन चुका है। कंपनी की वैल्यू आज की तारीख में तकरीबन 15 हजार करोड़ के आसपास पहुँच चुकी है। 5 करोड़ से भी ज्यादा इस प्लेटफार्म से एक्टिव छात्र-छात्रा जुड़े हैं।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी