Connect with us

NATIONAL

होली के बाद वापसी हुई महंगी, दोगुना तक महंगा हुआ हवाई जहाज का किराया, यात्रियों के जेब पर बढ़ा भार

Published

on

होली के त्यौहार पे बाहर रहने वाले लोग अपने अपने घर आ गये थे लेकिन अब होली खत्म हो गई और सभी परदेसी अपने काम पर लौटने लगे हैं। दरसल जिन्‍होंने पहले से ही टिकट बुक करा रखा था, उनको तो राहत रही लेकिन जो अभी टिकट कटा रहे हैं उनकी जेब पर भारी पड़ रही हैं।

ट्रेन के साथ-साथ विमानों में भी यात्रियों की संख्‍या काफी बढ़ गई है। लगभग सभी कंपनियों का विमान प्रत्येक शहर के लिए हाउसफुल होकर चल रहा है। हालांकि विमानन कंपनियों को इकाफी सका फायदा भी हो रहा है। विमानों के किराए में काफी वृद्धि हो गई है। रविवार को होली की छुट्टी समाप्त होने के बाद से अपने काम पर पुनः वापस लौटने वालों की भीड़ आज अपने चरम पर रही।

प्रतीकात्मक चित्र

राजधानी दिल्ली जैसी शहरों का किराया जहां पर पहले 6 हजार से 7 हजार के बीच था वहीं अब बढ़कर 14,500 रुपये तक पहुंच गया। अन्य शहरों के लिए भी उड़ान भरने वाले विमानों की यहीं हालात है। रविवार के बाद के सोमवार को भी विमानों के किराए लोगों की जेब ढीली कर रही है।

हालांकि किराए लगभग दोगुने बावजूद भी या‍त्रियों की संख्‍या में कमी नहीं रही। ट्रेनों का भी कुछ ऐसा ही हाल है। होली को लेकर कई स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है इसके बाद भी ट्रेनों में लंबी वे‍टिंग लिस्‍ट हो गई है। बिहार से लौटने वाले मजदूरों की काफी भीड़ ट्रेनों में देखी गई। स्‍थि‍ति ऐसी रही कि यात्री जेनरल बो‍गियों के टायलेट गेट तक खड़े रहे।

प्रमुख शहरों का पटना से रविवार को किराया दिल्ली का किराया – 14,500, अमृतसर का किराया – 20,000, लखनऊ का किराया – 13,000, हैदराबाद का किराया- 13000 मुंबई का किराया – 17,000, बेंगलुरु का किराया – 19,000, कोलकाता का किराया – 19,500, चेन्नई का किराया – 20,500, गोवा का किराया- 14,000, तक रहा।

सोमवार को पटना से प्रमुख शहरों का किराया दिल्ली का किराया – 13,500, हैदराबाद का किराया- 13,000, अमृतसर का किराया – 18,000, मुंबई का किराया – 20,000, बेंगलुरु का किराया – 15,000, चेन्नई का किराया – 13,500 तक गोवा का किराया- 14,000 तथा कोलकाता का किराया – 13,000 तक रहा।

Trending