BIHAR
मुजफ्फरपुर-सुगौली रेल खंड पर चकिया-महवल के बीच नई रेललाइन ट्रेन परिचालन के लिए तैयार, जाने कब से चलेंगी ट्रेनें
मुजफ्फरपुर-सुगौली रेललाइन दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत चकिया से महवल के बीच निर्मित नई रेललाइन पर 17 मार्च से ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो सकता है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस नई रेललाइन पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है। हालांकि फिलहाल इस 14 किमी लंबी नई रेल लाइन पर ट्रायल के तौर पर मालगाड़ि चलाई जाएंगी। साथ हीं ट्रायल के दौरान जो खामिया नजर आएगी उसे दूर भी किया जाएगा। CRS के निरीक्षण होने के बाद यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ होगा।
पूर्व मध्य रेलवे के निर्माण विभाग के उप मुख्य विद्युत अभियंता द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि इस नई रेललाइन पर 25 हजार वोल्ट के तार में बिजली चालू किया जाए। हालांकि इस रेललाइन को लेकर आसपास के ग्रामीणों को सतर्क किया गया है। ईधर महवल तक का काम पूरा हो गया है उसके बाद अब मोतीपुर एवं आसपास के इलाकों में दोहरीकरण कार्य में रफ्तार आ सकती है।
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मार्ग से गोरखपुर तक का दोहरी रेल लाइन परियोजना को दो हिस्से में बांटकर उसका निर्माण किया जा रहा है। इसमें मुजफ्फरपुर से सुगौली और सुगौली से वाल्मीकिनगर रेलखंड दोहरीकरण का काम किया जाना है। सुगौली से महवल तक दोहरीकरण के तहत बनी नई रेललाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकता है। इस परियोजना के पूर्ण होने से मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज के रास्ते से गोरखपुर तक ट्रेनों की रफ्तार 100 से बढ़ाकर 110 किमी प्रतिघंटे की जा सकता है।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी