Connect with us

BIHAR

50 करोड़ की लागत से तैयार होगा भागलपुर नगर निगम का हाईटेक भवन, लोगों को होगी सहूलियत

Published

on

स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर निगम का अब नया कार्यालय बनया जाएगा। इस कार्यालय भवन के बनाने में 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। आपको बता दें कि यह निगम कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस होगा। नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव ने स्मार्ट सिटी के एक्सपर्ट को भवन निर्माण के लिए नक्शा एवं डीपीआर तैयार करने के लिए निर्देश दिया है। बता दें कि भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एक्सपर्ट द्वारा इस भवन का नक्शा व डीपीआर तैयार किया जा रहा है।

दरसल बीते दिनों प्रधान सचिव आनंद किशोर ने निगम कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिया था कि नगर निगम के नए भवन के निर्माण के लिए जल्द ही डीपीआर तैयार कर विभाग भेजे। बता दें कि अब चार दिनों में ही नए भवन का प्लान तैयार किया जाएगा। ग्राउंड तल सहित 4 मंजिला भवन का नक्शा तैयार करने के बाद नगर विकास व आवास विभाग को भेज दिया जाएगा।

वहां से आवंटन मिलते ही निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। आपको बता दूं कि यह नया भवन पूरी तरह हाईटेक होगा, जिसमें आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि इसके निर्माण से पहले नगर निगम के पुराने भवन को तोड़ा जाएगा।

वहीं कार्य में कोई परेशानी न हो, इसके लिए परिसर स्थित सम्राट अशोक भवन में निगम कार्यालय को शिफ्ट कर दिया जाएगा। जब तक भवन निर्माण होगा तब तक निगमकर्मियों के बीच अव्यवस्था का माहौल हो सकता है। नगर निगम कार्यालय के नए कार्यालय भवन के बनाने से जहां जनता को बेहतर सुविधा मिलेगी, निगम की शाखाओं को वहीं व्यवस्थित किया जाएगा।

फिलहाल अभी प्रतीक्षालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है और न ही काउंटर की व्यवस्था है। इस नए भवन में ग्राउंड तल पर काउंटर की व्यवस्था रहेगी, जिसमें लोग अपनी शिकायतें एवं कार्यों का निष्पादन करा सकेंगे। आपको बता दूं कि ये पूरा भवन वातानुकूलित होगा। इसमे आनलाइन सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।  

Trending