Connect with us

STORY

11 साल की बिहार की सुगंधा का कमाल, डांस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर दुबई में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

Published

on

बिहार की बेटी ने कमाल किया है। समस्तीपुर शहर की 11 वर्षीय श्रावणी सुगंधा ने गोल्ड मेडल जीतकर राज्य के साथ ही पूरे देश का नाम रोशन किया है‌। श्रावणी ने नेपाल के काठमांडू में आयोजित माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल डांस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने देश के झोली में डाल दिया है। श्रावणी को अब तक कई सम्मान से नवाजा जा चुका है वह आगे होने वाले प्रतियोगिता में देश का भी प्रतिनिधित्व करेगी।

श्रावणी के इस कामयाबी पर माता पिता और इलाके के लोग खुशी से गदगद हैं। अगले साल दुबई में आयोजित होने वाली एशिया डांस प्रतियोगिता में सुगंधा भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। काठमांडू में आयोजित डांस प्रतियोगिता में भारत के अलावा नेपाल, भूटान और बांग्लादेश के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया था जिसमें सुखदा ने शानदार कला का नमूना पेश करते हुए स्वर्ण पदक भारत के खाते में डिपोजिट किया।

गोल्ड मेडल जीतने के बाद सुगंधा को नेपाल के कला एवं संस्कृति मंत्री वीरेंद्र कार्की एवं साउथ एशिया डांस एवं स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष राम विश्वाल ने अवार्ड से सम्मानित किया। सुगंधा को इससे पहले भी कई सामान से नवाजा जा चुका है। पूर्व नीति आयोग एवं सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण, मंत्रालय, भारत सरकार ने सुगंधा को भारत भूषण सम्मान 2021 से सम्मानित कर चुकी है।

Trending