BIHAR
10 वर्षो का इंतजार हुआ खत्म, एक अप्रैल से सुरु होगी सहरसा-ललितग्राम तक डेमू ट्रेन का परिचालन
पूर्व रेल मंत्री ललित बाबू के गांव ललितग्राम तक 10 वर्षों के बाद पुनः एक अप्रैल से रेल सेवा प्रारंभ हो जाएगी। इसके बाद सहरसा-ललितग्राम तक डेमू ट्रेन का परिचालन होगा। इससे ललितग्राम, प्रतापगंज एवं रामविशनपुर के लोगों का रेल परिचालन का सपना 10 वर्षों बाद साकार होने जा रहा है। वहीं राघोपुर एवं ललितग्राम के बीच लगभग 10 वर्ष के बाद रेल सेवा शुरू होगा। जबकि, इससे पहले से ही सहरसा- राघोपुर डेमू ट्रेन का परिचालन हो रहा है।
पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के DRM आलोक अग्रवाल ने पत्र जारी कर इस डेमू ट्रेन को ललितग्राम तक विस्तार कर परिचालन की जानकारी दी। गौरतलब है कि बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान सहरसा पहुंचे आलोक अग्रवाल ने 10 दिनों के अंदर हीराघोपुर ललितग्राम रेलमार्ग पर रेल सेवा शुरू करने की बात कही थी।
जिसके बाद बुधवार को ही शाम तक पूर्व मध्य रेल द्वारा पत्र जारी कर सहरसा-राघोपुर तक जाने वाली डेमू ट्रेन का परिचालन 01 अप्रैल से ललितग्राम तक के लिए घोषणा कर दी गई है। मालूम हो कि 25 नवंबर को राघोपुर से ललितग्राम के बीच सीआरएस शैलेश कुमार पाठक के नेतृत्व में ट्रैक, पुल, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जरूरी संसाधनों का निरीक्षण किया गया था। साथ ही राघोपुर से ललितग्राम के बीच सफल स्पीड ट्रायल कर रेल परिचालन को हरी झंडी दे दी थी। जिसके बाद से ललितग्राम, प्रतापगंज, रामविशनपुर के लोग रेलवे परिचालन शुरू हाेने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रेल परिचालन शुरू हाेने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
गौरतलब वर्ष 2012 तक सहरसा-ललितग्राम के बीच छोटी लाइन की ट्रेन का परिचालन किया जा रहा था। वर्ष 2008 में आई भीषण बाढ़ में ललितग्राम स्टेशन के समीप रेलवे पुल ध्वस्त होने से एक साल से अधिक समय तक रेल परिचालन बाधित रहा था। जिसका मरम्मत कर पुनः परिचालन शुरू हुआ था। किन्तु 2012 में अमान परिवर्तन के लिए मेगा ब्लॉक लिए जाने से छोटी लाइन का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया था एवं बड़ी लाइन अमान परिवर्तन का कार्य शुरू हुआ था।
दोपहर 12:05 बजे राघोपुर से ललितग्राम के लिए खुलेगी ट्रेन
सहरसा-सरायगढ़ राघोपुर आसनपुर तक जाने वाली डेमू ट्रेन सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा होते हुए राघोपुर अपने पूर्ववत समय 12 बजे पहुंचेगी। 12:05 में राघोपुर से खुल कर 12:23 में प्रतापगंज एवं 12:50 में ललितग्राम पहुचेंगी। फिर वहां से पुन: 01:30 में खुलकर 01:43 में प्रतापगंज एवं 02 बजे राघोपुर पहुंचेगी। वहीं 02:05 में राघोपुर से खुलकर 2:40 में सरायगढ़ पहुंचेगी। और 02:45 बजे सरायगढ़ से खुलकर 3:36 में सुपौल पहुंचेगी। उसके बाद 3:38 में सुपौल से खुलकर 4:40 बजे सहरसा पहुंचेगी।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी