BIHAR
लेजा घाट एवं पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच बने जेपी सेतु के मध्य नई लाइन पर 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौडेंगी ट्रेनें
लेजा घाट एवं पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच निर्मित 11.62 किमी लंबे जेपी सेतु रेल पुल की दूसरी लाइन पर ट्रेन परिचालन की स्वीकृति मिल गई है। रेलवे के पूर्वी परिमंडल के संरक्षा आयुक्त एएम चौधरी ने दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत बनी अतिरिक्त लाइन पर 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन परिचालन की अनुमति दे दी है। लगातार दो दिनों के निरीक्षण के बाद ट्रेन परिचालन को हरी झंडी मिली। निरीक्षण के दूसरे दिन शुक्रवार को सीआरएस श्री चौधरी ने मोटर ट्रॉली द्वारा पहलेजाघाट यार्ड से पुल संख्या-7 (जेपी सेतु) तक निरीक्षण किया।
हालांकि इसके बाद मोटर ट्रॉली से ही निरीक्षण करते हुए वापस पहलेजाघाट पहुंचे। निरीक्षण के अंतिम चरण में संरक्षा आयुक्त द्वारा विशेष ट्रेन से पहलेजाघाट से पाटलिपुत्र तक 110 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी हुआ। निरीक्षण के पश्चात संरक्षा आयुक्त ने रेललाइन पर 90 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से रेल परिचालन हेतु अनुमति दिया। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना के समीप गंगा नदी पर पाटलिपुत्र और पहलेजा के बीच बने रेल सह सड़क पुल के दोहरीकरण से उत्तर एवं दक्षिण बिहार के बीच ट्रेनों के परिचालन में सुगमता आयेगी।
Book the most affordable, all-inclusive pilgrimage tour package on #IRCTC's 'Bharat Darshan Special Tourist Train'. Seek blessings at #India's most sacred places with this 10 days & 9 nights journey. #Booking & #details on https://t.co/2NQ31jyb1g *T&C Apply@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) March 5, 2022
159 करोड़ की लागत से पहलेजाघाट एवं पाटलिपुत्र के बीच दोहरीकरण कार्य किया गया है। गंगा पुल होते दोनों स्टेशनों के बीच फरवरी 2016 से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया, लेकिन 11.62 किमी तक सिंगल लाइन होने के करण मुजफ्फरपुर को गंगा पुल के रास्ते महत्वर्पूण ट्रेनें नहीं मिल सकीं। अधिकांश सवारी एवं इंटरसिटी ट्रेनें मुजफ्फरपुर एवं राजधानी पटना के विभिन्न स्टेशनों के बीच चल रही हैं।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी