NATIONAL
भारतीय रेलवे बना रहा दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे ट्रैक बर्मा बॉर्डर तक पहुँचने के लिए, 8 पहाड़ियों से होकर गुजरेगी ट्रेन।
भारतीय रेलवे यात्रियों सेवा के साथ ही फ्रेट कॉरिडोर और गुड्स ट्रेन की आवाजाही के लिए भी जानी जाती है। इन सबके साथ ही भारतीय रेल सामरिक नजरिए से भी महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी पहुंच बना रही है। जहां से दुश्मन भारत में घुसने की नाकामयाब कोशिश करते हैं वहां पहाड़ों का सीना चीरते हुए रेलवे यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाएगी। विश्व के सबसे ऊंचे पियर ब्रिज के निर्माण पर भारतीय रेल मणिपुर के जीरीगाम से इंफाल के बीच नोनी जिले में बना रहा है। यह ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा पियर ब्रिज है जो साल 2023 तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा।
Very proud to share that @RailMinIndia
is constructing the World's Tallest Railway Bridge Pier at Noney Valley in Manipur with a height of 141 Mtrs.As a part of the ambitious 111 Km long Jiribam-Imphal line, the travel time of 10-12 hours will be reduced to a mere 2.5 hours. pic.twitter.com/Gbwr5d1fbK
— Darshana Jardosh (@DarshanaJardosh) November 28, 2021
एनएफआर के पियर ब्रिज के चीफ इंजीनियर संदीप शर्मा ने टीवी 9 भारतवर्ष को बताया कि रेलवे उन्नत तकनीक से इस ब्रिज का निर्माण कर रही है। ब्रिज में 9 सपोर्टिंग पिलर बनाया गया है इसमें 11780 मिट्रिक टन स्टील का उपयोग किया गया है। जीरीबाम इम्फाल के 111 किलोमीटर लम्बे रूट पर नोनी जिले में बनने वाले इस पुल की ऊंचाई 141 मीटर है। दुनिया में इसके बाद बेलग्रेड में एक पुल बन रहा है जो इस पुल के बाद दूसरे नंबर पर आता है।
जीरीबाम से लेकर इंफाल के बीच कार से दूरी तय करने में 10 घंटे का समय लगता है, लेकिन रेलवे ट्रैक की शुरुआत होने से 111 किलोमीटर की दूरी महज दो से ढाई घंटे में ही पूरी हो जाएगी। इस रूट से सुगमता के साथ सैन्य साजो-सामान लाया जा सकता है। बता दें कि नार्थ ईस्ट के इलाकों से ट्रेन बॉर्डर पार करने की तैयारी में है। जिन देशों में ट्रेन ट्रैक बिछाने की योजना है, उनमें नेपाल, बर्मा, भूटान और बंगलादेश शामिल है।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी