Connect with us

BIHAR

बिहार राज्य के गाँवों में 8000 Km लंबी सड़को का निर्माण करवाएगी सरकार, दोनों किनारों पर होगा वृक्षारोपण

Published

on

बिहार राज्य में नए वित्तीय वर्ष यानी 2022-23 में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 6000 किमी लंबी ग्रामीण पथों का निर्माण कराया कराएगा। जबकि, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2,500 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। साथ ही 9 हजार किमी लंबे ग्रामीण पथों की मरम्मति और अनुरंक्षण कराने का लक्ष्य रखा गया है।ग्रामीण विकास मंत्री जयंत राज ने विधान परिषद में बुधवार को 2022-23 बजट चर्चा के बाद सरकार के जवाब में सदन को यह जानकारी दी।

इसके बाद मंत्री के प्रस्ताव पर 10 हजार 611 करोड़ 96 लाख 10 हजार रुपये का बजट ध्वनिमति से पारित हो गया। मंत्री ने बताया कि सड़क किनारे पौधरोपण के साथ-साथ अनिवार्य सड़क सुरक्षा मानकों का प्रावधान किया जाएगा।

12,555 किमी लंबी 1660 सड़कों का सर्वे भी हो चुका है। ग्रामीण पथों का थ्रीडी इमेजिंग कैमरा के जरिए निरीक्षण होगा। सड़कों की गुणवत्ता अच्छी हो इसके लिए इंजीनियर एवं संवेदकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। वर्तमान परिस्थिति में राज्य सरकार केंद्रीय एजेंसियों द्वारा छूटे हुए अधूरे कार्यों को वापस लेते हुए इसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के राज्यांश मद से पूरा कराया जाएगा।

कुल 55201.91 किमी में से अभी तक 52983.09 किमी ग्रामीण पथों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि राज्य में ग्रामीण क्षेत्र के 85.12 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र के 74.53 प्रतिशत आबादी मतबल की कुल 8.71 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है।

विधान परिषद में बजट पर चर्चा के दौरान मंत्री ने यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक लाभुक को 5-5 किलो अतिरिक्त अनाज मुफ्त दिया गया। बायोमैट्रिक सिस्टम द्वारा अनाज दिया जाता है। कल्याणकारी संस्थानों एवं छात्रावास योजना के अंतर्गत एससी-एसटी, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रावासों में रह रहे छात्र-छात्राओं के लिए प्रति माह 15 किलोग्राम मुफ्त खाद्यान्न (9 किलो चावल एवं 6 किलो गेहूं) डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से दिया जा रहा है। 2022-23 के लिए स्कीम मद में 1063 करोड़ 71 लाख रुपए और स्थापना मद में 151 करोड़ 24 लाख 28 हजार का बजट पारित किया गया।

Trending