Connect with us

BIHAR

बिहार में राजधानी पटना समेत इन जिलों सोलर प्लांट स्थापित कर होगी बिजली आपूर्ति

Published

on

राजगीर और बोधगया के साथ ही राजधानी पटना शहर के कुछ हिस्सों में शीघ्र ही हरित बिजली की आपूर्ति होगी। इन शहरों में परंपरागत ताप विद्युत संयंत्रों के स्थान पर सौर उपकरणों द्वारा उत्पादित बिजली की आपूर्ति होगी।

आपको बता दूं कि इसके लिए बिजली कंपनी ने भारत सरकार के उपक्रम सोलर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से 25 सालों तक 480 मेगावाट बिजली की खरीद के लिए करार किया है। इसमें 150 मेगावाट सोलर बिजली GRT ज्वेलर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं 330 मेगावाट सौर बिजली एसबीइ रिन्युअल सिक्सटीन प्राइवेट लिमिटेड आपूर्ति करेगी।

सांकेतिक चित्र

ऊर्जा विभाग के मुताबिक वर्तमान समय में राज्य में विभिन्न सोलर पावर प्लांटों से 128 मेगावाट बिजली मिल रही है। इसके अलावा सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से बिहार को 610 मेगावाट सौर ऊर्जा की आपूर्ति हो रही है। 200 मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड ग्राउंड माउंटेड सोलर पावर प्लांट की स्थापना की जा रही है।

जानकारी के लिए आपको बता दें मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा योजना के अंतर्गत विभिन्न जिलों में कुल 7.2 मेगावाट के ऑफग्रिड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाया गया है, जबकि 8 जिलों के शिक्षा विभाग के भवनों की छत पर 134 किलोवाट एवं गया में सरकारी भवनों की छतों पर 197 किलोवाट ऑफग्रिड हाइब्रिड रूफटॉप सोलर प्लांट की लगाने का काम किया जा रहा है।

राज्य के चीनी मिलों के बगासे आधारित को-जेनेरेटिंग यूनिट से लगभग 100 मेगावाट बिजली प्राप्त की जा रही है।कम्पनियों के बीच हुई करार के अनुसार कंपनियां सूर्यास्त के बाद और अगले दिन सूर्यास्त के पहले तक सौर उपकरणों से उत्पादित बिजली की ही आपूर्ति करेगी। हालांकि इसके लिए सौर ऊर्जा से संचालित पंप स्टोरेज प्लांटों की मदद लिया जायेगा। बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार देश मे बिहार इस पहल राज्य होगा जहां जहां दो महत्वपूर्ण शहरों को 24 घंटे हरित ऊर्जा की आपूर्ति की जायेगी। (इस आर्टिकल में प्रयोग किये गए चित्र संकेतिक हैं।)

Trending