Connect with us

BIHAR

बिहार को मिलेगा एक और विद्युत उत्पादन इकाई, जाने कब शुरू होगा बक्सर थर्मल प्लांट का दूसरा यूनिट

Published

on

पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा 1320 मेगावाट के इस प्लांट की आधारशिला 9 मार्च 2019 को रखी गई थी। बक्सर के चौसा थर्मल पॉवर प्लांट की दूसरी यूनिट का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इस प्रोजेक्ट की 660 MW की एक यूनिट का आधा काम पूरा कर लिया गया है। पहले यूनिट की जून 2023 तक और दूसरे की जनवरी 2024 तक शुरू करने की तिथि निर्धारित की गई है।

इस पॉवर प्लांट को केंद्र और हिमाचल प्रदेश सरकार की संयुक्त स्वामित्व वाली SJVN (सतलुज जल विद्युत निगम) द्वारा बनाया जा रहा है। इस मौके पर निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्दलाल शर्मा शिमला से वर्चुअली और निर्माण स्थल पर निगम के निदेशक (विद्युत) सुशील शर्मा एवं परियोजना के CEO संजीव सूद, STPL के वरिष्ठ अधिकारियों सहित उपस्थित थे।

पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा 1320 मेगावाट के इस प्लांट की आधारशिला 9 मार्च 2019 को रखी गई थी। इसकी मॉनिटरिंग PMO और केन्द्रीय विद्युत मंत्री कार्यालय द्वारा की जा रही है। ग्रीन फील्ड सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी वाली इस प्रोजेक्ट को लगभग 11,000 करोड़ रूपए की लागत से तैयार किया जा रहा है। इसे SJVN की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी SJVN थर्मल प्रा. लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा है। कमीशनिंग के बाद इस प्लांट से 9828 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन होगा। करार के अनुसार संयंत्र से उत्पादित बिजली का 85% बिहार को दिया जाएगा।

Trending