Connect with us

BIHAR

बिहार के इंटर पास लड़कियों को मिलेंगे 25 हजार रुपए, जल्द करें आवेदन, जाने क्या-क्या लगेंगे जरूरी डॉक्यूमेंट

Published

on

16 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया हैं। अबकी बार कुल 80.15 प्रतिशत छात्र उतीर्ण हुए हैं। दरसल सबसे खास बात यह कि इस बार जो लड़कियां इंटर पास की है उन्हें मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए जाएंगे।

इस योजना का लाभ उन्हीं विद्यार्थीयों मिलेगा जो बिहार राज्य का स्थाई निवासी होगा। इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र, बैंक अकाउंट का डिटेल्स, पासपोर्ट साइज फोटो, इनकम सर्टिफिकेट और बारहवीं का मार्कशीट रहना चाहिए। यदि आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए अप्लाई कैसे करें तो चलिए हम आपको बताते है।

फॉर्म अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ई-कल्याण https://ekalyan.bih.nic.in/ पर जाएं। इसके बाद ‘मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना-मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना 2022 के लिए आवेदन करें’ पर क्लिक करें। अब आपको Click Here To Apply का ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक करना है। फिर रजिस्ट्रेशन नंबर, 12वीं का प्राप्तांक और कैप्चा कोड डालें। फिर फॉर्म में मांगी गई तमाम जानकारी को भरने के बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट को संलग्न करें। जानकारी फुल फील करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

Trending