BIHAR
बिहार की बेटी का कमाल, नेशनल वुशू चैंपियनशिप में अपराजिता ने हासिल किए 3 पदक
बिहार की बेटी ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा के दम पर राज्य का नाम रोशन किया है। पंजाब के जालंधर में 20 से 25 अक्टूबर तक आयोजित 20 वीं नेशनल जूनियर वुशू प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार की टीम 19 अक्टूबर को ही जालंधर के लिए रवाना हुई थी। बिहार के खिलाड़ियों ने दो गोल्ड मेडल एक सिल्वर मेडल समेत कुल 11 मेडल अपने नाम दर्ज किए हैं। वही मुजफ्फरपुर से आने वाली अपराजिता मिश्र ने तीन पदक अपने नाम किए हैं।
दो गोल्ड मेडल जीतने वाले में पटना के शगुन सिंह और आयुष सिंह है। दो ब्रॉन्ज मेडल भागलपुर की अर्पिता दास मैं जबकि जिया कुमारी ने एक वहीं आरा के विशाल और पटना के शुभम ने भी एक-एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद सभी खिलाड़ियों को वुशू संघ के अध्यक्ष ने शुभकामनाएं दी है। बता दें कि सारण के चार खिलाड़ी नेशनल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
बता दें कि जालंधर के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी 20 से 25 अक्टूबर तक 20 वीं नेशनल जूनियर वुशू प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया है। वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट ओलिंपियन सुरेंद्र सिंह सोढ़ी और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर अशोक मित्तल ने इस कार्यक्रम का 20 अक्टूबर को विधिवत रूप से शुभारंभ किया था।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी