BIHAR
पटना को मिलेगा एक और बस स्टैंड का तोहफा, बिहटा में 25 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए CM नीतीश ने किया सर्वेक्षण
सरकार राजधानी पटना को एक और नई बस स्टैंड की सौगात देने जा रही है। राजधानी वासियों और बिहार के लोगों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है। पटना से ठीक बिहटा में कन्हौली मार्ग पर नए स्टैंड बनाने की योजना है। नए बस स्टैंड के निर्माण से पश्चिम बिहार के लोगों के लिए आवागमन की सुविधा बढ़ेगी वहीं राजधानी के बेरिया बस स्टैंड का भी लोग कम होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद अधिकारियों के साथ जाकर इसका निरीक्षण किया है।
बिहटा के कन्हौली गांव के नजदीक लगभग 25 एकड़ जमीन पर नए बस स्टैंड की योजना है। सीएम नीतीश कुमार ने खुद नए बस स्टैंड निर्माण के लिए जिलाधिकारी और भी कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जाकर मुआयना किया है। सूत्रों की माने तो जिन जगहों का निरीक्षण हुआ है वहां की ज्यादातर जमीन निजी है। अधिकारी ने बताया कि कन्हौली गांव में लगभग 25 एकड़ जमीन को सीएम को दिखलाया गया है और उन्हें अवगत कराया गया है। उम्मीद है कि सरकार उन जमीनों को अधिग्रहण करेगी।
सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को अचानक ही अधिकारियों के साथ इसका निरीक्षण किया। अगर यहां बस स्टैंड का निमार्ण होता है तो तो पश्चिम दिशा के यात्रियों को जैसे औरंगाबाद, सासाराम, आरा, बक्सर सहित पश्चिम की दिशा की ओर जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। बता दें कि राज्य के तीसरे बस स्टैंड निर्माण के लिए पटना एम्स के निकट भूमि अधिग्रहण का भी काम पूरा होने को है।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी