Connect with us

BIHAR

पटना एयरपोर्ट ने जारी किया विंटर सेड्युल, 10 जोड़ी विमान को किया गया बंद, जाने पूरा शेड्यूल

Published

on

बिहार के सबसे व्यस्त पटना एयरपोर्ट प्रबंधन ने विंटर सीजन के लिए फ्लाइट के शेड्यूल जारी कर दिए है। नए शेड्यूल के अनुसार पटना एयरपोर्ट से अब 58 की जगह केवल 48 जोड़ी फ्लाइटें उड़ान भरेंगी। यह शेड्यूल एक माह तक लागू रहेगा। इस दौरान अब एक दिसंबर से पटना-चंडीगढ़ की फ्लाइट को भी बंद करने का आदेश जारी किया गया है। 

पटना एयरपोर्ट के नए विंटर शेड्यूल के अनुसार 1 दिसंबर से पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट गुवाहाटी से रवाना होकर सुबह 8.05 बजे आएगी और 8.35 बजे अमृतसर के लिए रवाना होगी। दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट स्पाइसजेट की होगी जो 9 बजे सुबह में आएगी और 9.30 में रवाना होगी। वहीं पटना एयरपोर्ट से आखिरी फ्लाइट मुंबई के लिए स्पाइसजेट की होगी जो रात 10.10 बजे टेकऑफ करेगी। नया शेडयूल जारी होने के बाद दिल्ली के लिए विमानों की संख्या सिर्फ 17 रह जाएगी जो इन दिनों 21 है। दिल्ली के लिए आखिरी फ्लाइट भी स्पाइसजेट की ही होगी जो रात 8.45 बजे टेकऑफ करेगी।  इसी तरह मुंबई और बेगलुरु के लिए 7-7 की जगह 6-6, कोलकाता और हैदराबाद के लिए 5-5 की जगह 4-4 और चेनई के लिए 3 की जगह 2 विमान होंगे।

बता दें कि चालू शेडयूल में छठ ओर दीवाली के भीड़ को लेकर 1 नवंबर से 16 नवंबर तक सबसे अधिक 65 जोड़ी विमानों का ऑपरेशन हुआ था ताकि लोगो को आने जाने में ज्यादा परेशानी न उठाना पड़े छठ और दीवाली की भीड़ खत्म होने के बाद 17 नवंबर से देर रात की 7 जोड़ी विमानों का ऑपरेशन बंद हो गया इससे वर्तमान मे केवल 58 जोड़ी शेडयूल फ्लाइटें थी। जिसमें और भी कटौती कर दी गई है। पटना  एयरपोर्ट से रात में उड़ानों पर रोक का मुख्य कारण धुंध को बताया जा रहा है। दिसंबर जनवरी में इससे पटना एयरपोर्ट के आसपास सुबह और देर रात में विजिबिलिटी घटकर 1000 मीटर से नीचे चली जाती है, जिसके कारण फ्लाइट ऑपरेशन बाधित हो जाते है। इसीलिए नये शेडयूल में सुबह और देर रात की फ्लाइटों को बंद कर दिया गया है।

Trending