Connect with us

NATIONAL

नए साल पर बड़ी राहत, गैस सिलिंडरों के कीमत में हुई कमी, जाने कितना सस्ता हुआ

Published

on

नए साल में लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है। सरकारी कंपनियों ने LPG गैस के दामों में 1 जनवरी 2022 से कटौती है। इसके बाद कमर्शियल सिलिंडर के दाम कम हो गए हैं।सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने शनिवार को 19 किलोग्राम वजन वाले कमर्शियल LPG गैस सिलिंडर के दाम में 102.50 रुपये की कटौती होगी। ANI की खबरो के अनुसार इसके बाद अब दिल्ली में कमर्शियल सिलिंडर की कीमत घटकर 1,998.50 रुपये हो गई हैं

हालांकि नई कीमतों को 1 जनवरी 2022 से लागू कर दी गई हैं। कमर्शियल सिलिंडरो के दाम में कमी आने से ढाबों, रेस्टोरेंट एवं चाय की दुकान वालों को काफी लाभ मिलने वाला है। दरसल पिछले महीने कंपनियों ने इस सिलिंडर के दामों में 100 रुपये की वृद्धि की थी और दिल्ली में इसकी कीमत 2,101 रुपये तक हो गई थी। इस बीच सरकार ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलिंडर और 10 एवं 5 किलोग्राम वाले छोटे सिलिंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलिंडर का दाम 900 रुपये पर हीं बना हुआ है।

प्रतीकात्मक चित्र

सरकारी तेल कंपनियां प्रत्येक महीने की पहली तारीख को LPG सिलिंडर के कीमतों की समीक्षा करती हैं तथा इसके बाद इसमें फेरबदल किया जाता है। ये परिवर्तन सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में होता है। 2012-13 में 2200 तक बिका कमर्शियल सिलिंडर सरकारी कंपनियों ने नवंबर 2021 में कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम में 266 रुपये की वृद्धि की थी। तब ये 2000.50 रुपये का हो गया था। जबकि वर्ष 2012-13 के दौरान कमर्शियल सिलिंडर 2,200 रुपये तक का बिक चुका है।

Trending