Connect with us

BUSINESS

जन्नत-ए-कश्मीर का किफ़ायती पैकेज से आप भी कर सकते है काश्मीर के वादियों की सैर, तो जानें कैसे बुक करें

Published

on

IRCTC जन्नत-ए-कश्मीर के नाम से बिहार के लोगों को पटना से श्रीनगर जाने के लिए नए वर्ष में एक विशेष टूर पैकेज देगा। यह टूर पैकेज 5 दिन और 6 रात का है। यह राजधानी पटना से 12 मार्च को शुरू होगा और राजधानी पटना में हीं 17 मार्च को समाप्त होगा।

इस टूर पैकेज में पटना से हवाई मार्ग द्वारा पर्यटकों को श्रीनगर ले जाया जाएगा और हवाई मार्ग से ही वहां से वे वापस भी आयेंगे। टूर पैकेज में पर्यटकों को होटल में रुकने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही उन्हें दर्शनीय स्थलों तक ले जाने के लिए भी वाहनों की व्यवस्था होगी।

कश्मीर घाटी, गुलमर्ग, सोनमार्ग और पहलगाम की उन्हें सैर करायी जायेगी। पटना से फ्लाइट 12 मार्च को सुबह 8:25 में उड़ान भरेगी और 2:30 बजे उसी दिन श्रीनगर पहुंच जाएगी। फिर 17 मार्च को दोपहर 1:05 बजे पर्यटक श्रीनगर से वापसी के लिए उड़ान भरेंगे और शाम 5:40 में पटना पहुंच जाएंगे। होटल में अकेले रहने वाले लोगों के लिए यात्रा का खर्च विमान किराया समेत 34,020 रुपए होगा, जबकि डबल बेड वाले रूम में रहने वालों के लिए 27,030 रुपया खर्च लगेंगे।

Trending