BIHAR
गोल्ड मेडलिस्ट श्रेयसी सिंह ने कहा हमारा लक्ष्य युवाओं को आगे बढ़ाना, ब्लॉक स्तर पर होगा स्टेडियम निर्माण
बिहार के जमुई से बीजेपी विधायक सह अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह ने हाल ही में राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए श्रेयसी को ये कामयाबी हासिल हुई है । श्रेयसी ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर स्टेडियम बनाया जाएगा।
जमुई के सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नरियाना और मांगोबंदर पुल पर जल्द ही सभी प्रकार के वाहनों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। विधायक श्रेयसी सिंह ने बताया कि वर्ष 2016 में पुल के स्लैब में दरार आ जाने की वजह से भारी वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया था लेकिन जल्द ही इसकी मरम्मत कर इसे सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैंने हाल ही में शाटगन में ट्रैप और डबल ट्रैप प्रतिस्पर्धा में बिहार का प्रतिनिधित्व किया है और राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को स्कूल भेजकर बच्चों को प्रशिक्षण देने के कार्य का शुभारंभ किया जा रहा है ताकि हमारे देश के बच्चे निकट भविष्य में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में आधारभूत संरचना का विकास करना एवं खिलाड़ियों को खेल सामग्री उपलब्ध कराना भी मेरा लक्ष्य है। प्रत्येक विद्यालय में स्टेडियम बनाना संभव तो नहीं है लेकिन प्रखंड स्तर पर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
विकास को लेकर श्रेयसी सिंह ने कहा कि शहर में जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है और जल्द ही ड्रेनेज सिस्टम पर काम भी शुरु हो जाएगा। इस मौके पर राजकिशोर सिंह, नवल किशोर सिंह, बृजनंदन सिंह, गोपाल कृष्ण, धीरज सिंह, रतन सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी