BIHAR
एक मोची ने CDS बिपिन रावत को दी खास श्रद्धांजलि, मैं इतना कमाता हूँ कि देशवासियों के लिए थोड़ा खर्च कर सकूं
भारत के पहले CDS जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का बुधवार (8 दिसंबर 2021) को तमिलनाडु के कुन्नूर में विमान हादसे में निधन हो गया। जब से दुर्घटना की खबर आई, तब से हर तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। गुजरात के अहमदाबाद में नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन के पास फुटपाथ पर साधारण से मोची के श्रद्धांजलि देने के तरीके सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रही है। सोशल मीडिया पर अहमदाबाद की सड़कों से एक मोची की तस्वीर वायरल हुई है । उन्हें फुटपाथ पर जूते ठीक करते हुए देखा गया। उन्होंने अपनी अस्थाई दुकान के पास भगवा कपड़े से ढकी कुर्सी पर CDS बिपिन रावत की तस्वीर लगाई थी। तस्वीर के चारों ओर एक माला डाली गई थी। तस्वीर के सामने मोची ने सैनिक को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ फूल और अगरबत्ती जलाई थी।
बिपिन रावत के भाई ने इस पर गौर किया और मोची से पूछा कि उसने इस पर कितना खर्च किया है क्योंकि इसके लिए वह भुगतान करना चाहते हैं, लेकिन मोची ने इनकार कर दिया और गुजराती में जवाब दिया, मैं इतना कमाता हूँ कि मैं अपने देशवासियों के लिए थोड़ा सा खर्च कर सकता हूँ। मोची के इस भावना को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है। एक तरफ ऐसे लोग हैं, जो छोटे-छोटे कामों से भी देश के लिए अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं, और दूसरी तरफ, इस्लामवादियों और तथाकथित ‘कुलीनों’ का एक झुंड है, जो CDS बिपिन रावत की मौत पर अपनी नफरत दिखाने से बाज नहीं आते हैं।
Mi 17 हेलिकॉप्टर ने सुबह 11:48 पर सुलूर से उड़ान भरी। इसे 12:15 पर वेलिंगटन में लैंड करना था, लेकिन 12:08 मिनट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। इस दौरान लोगों ने आवाज सुनी तो मौके पर पहुँचे और तुरंत ही रेस्क्यू शुरू किया। हेलिकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मृत्यु हो गई। इनमें CDS बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी थीं। जनरल बिपिन रावत वेलिंगटन के डिफेंस कॉलेज के छात्रों से बातचीत के लिए अपने एक शेड्यूल्ड कार्यक्रम पर थे। उनके पार्थिव शरीर को शुक्रवार सुबह 11 बजे 3 कामराज मार्ग पर उनके सरकारी आवास पर ले जाया जाएगा। दोपहर करीब दो बजे तीनों सेनाओं के सैन्य बैंड शवों को धौला कुआँ स्थित बराड़ श्मशान घाट तक ले जय जाएगा। अंतिम संस्कार का कार्यक्रम शाम 4 बजे निर्धारित किया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज संसद में घोषणा की थी कि CDS का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी