TECH
आज शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगी एमजी हेक्टर की इलेक्ट्रिक कार ZS EV, जानें इस कार की खूबियां
भारत मे आज 2022 एमजी जेडएस ईवी लॉन्च होने वाली है। यह एक इलेक्ट्रिक SUV कार है और इससे पहले एक मॉडल भारत में मौजूद है। जहां पहले स्थान पर इलेक्ट्रिक ब्रांड में टाटा की इलेक्ट्रिक कार हैं, वहीं, दूसरे पायदान पर एमजी जेडएस ईवी मौजूद है, जिसे एमजी ने वर्ष 2022 में लॉन्च कर चुकी है।
इस कार के बारे में कई लीक्स और रेंडर्स सामने आ चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इसकी लाइव फोटो भी सामने आ चुकी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एमजी मोटर्स ने वर्ष 2019 में दस्तक दी थी और सबसे पहले कार हेक्टर को पेश किया था। वर्ष 2020 में लॉन्च होने वाली एमजी जेडएस ईवी का मुकाबला हुंडई की इलेक्ट्रिक कार हुंडई कोना था। हालांकि उस समय बहुत ज्यादा इलेक्ट्रिक कार नहीं थीं। लेकिन अब सेनेरियो बदल गया है।
अब टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कारों को मार्केट में पेश कर चुकी है, और इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी अच्छी लोकप्रियता भी मिल रही है। इन कारों के नाम नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी हैं। दोनों ही किफायती सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कार हैं। जबकि जेडएस ईवी कार एक प्रीमियम कार है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रिक एसयूवी को पिछले वर्ष के अंतिम में एक नया अवतार मिला और इसमें नए LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ हेडलैम्प्स, एस्टोर के समान एलईडी टेल लैंप, अपडेटेड बंपर, शट-ऑफ फ्रंट ग्रिल, थोड़ा रिपोज्ड चार्जिंग पोर्ट, नए डिजाइन किए गए 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। बेहतर प्रदर्शन के लिए, 44.5 kWh बैटरी पैक को 51 kWh के बड़े सिस्टम में तब्दील किया गया है। यह फ्रंट एक्सल पर लगे इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर कार्य करता है।
यह 143 hp की पावर एवं 353 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में मददगार है। लेकिन, एक बार चार्ज करने पर ड्राइविंग रेंज लगभग 480 किमी तक होने की उम्मीद है। यदि इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आता है। इसमें 6 स्पीकर्स, इन कार कनेक्टेड टेक, पैनोरमिक सनरूफ और पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है।
इसके अलावा इस कार में ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन शामिल हैं। स्मार्ट एंट्री आदि के साथ स्टार्ट/स्टॉप फीचर्स भी देखने को मिलेगा। यदि अन्य हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा , एक लेदर टिल्ट स्टीयरिंग व्हील, लॉन्च कंट्रोल, एक 7 इंच का LCD क्लस्टर, टीपीएमएस, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और रियर डिस्क ब्रेक, ड्राइव मोड (इको) सहित दूसरे एडीएएस फीचर्स मौजूद हैं।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी