SPORTS
आईसीसी ने जारी किया टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, जाने कब है भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। डिफेंडिंग टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन आस्ट्रेलिया के सरजमीं पर टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीम को एक ही ग्रुप में रखा गया है।
आईसीसी ने शुक्रवार की सुबह शेड्यूल जारी किया है। 16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। जबकि 22 अक्टूबर से सुपर-12 राउंड की शुरुआत होगी। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के सामने न्यूजीलैंड की टीम होगी। वहीं, 23 अक्टूबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।
🗓️ Mark The Dates
Here's #TeamIndia's schedule for the #T20WorldCup ⬇️ pic.twitter.com/dlKLiM4tG7
— BCCI (@BCCI) January 21, 2022
आईसीसी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। 27 अक्टूबर को सिडनी में भारत के सामने ग्रुप ए रनर-अप की टीम होगी। 30 अक्टूबर को पर्थ में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। 2 नवंबर को एडिलेड में भारत को बांग्लादेश की टीम चुनौती देगी। वहीं, लीग चरण का आखिरी मुकाबला 6 नवंबर को मेलबर्न में भारत बनाम ग्रुप बी विनर के बीच होगा।
टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और दो क्वालिफायर टीमों के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले ही मुकाबले में भारत पाकिस्तान के हाथों बुरी तरह पिट गई थी। 10 विकेट से टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसा पहली बार हुआ था जब आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान के सामने भारत हार गई हो।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। 13 नवंबर (रविवार) को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 16 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन आस्ट्रेलिया के 7 शहरों में होगा।
बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप 2021 का आयोजक भारत था। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। आस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को शिकस्त देते हुए खिताब को अपने नाम दर्ज किया था।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी