NATIONAL
PM नरेंद्र मोदी ने गतिशक्ति योजना का किया उद्घाटन, युवाओं को मिलेगा रोजगार, बढ़ेगी विकास की रफ्तार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए विभिन्न एजेंसियों के बीच संस्थागत रूप देकर पीएम गति शक्ति योजना का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किला के प्राचीन से इसका ऐलान किया था। पीएमओ ने कहा इसके शुरुआत होने से कपड़ा उद्योग, फार्मास्यूटिकल, रक्षा क्षेत्र व औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी होगी।
100 लाख करोड़ रुपए के लागत से हो रहे गतिशील योजना की शुरुआत होने से वस्तुओं और सेवाओं के आदान-प्रदान में शानदार कनेक्टिविटी होगी। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। स्थानीय स्तर पर बनी उत्पादन विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा देगी। वायुमार्ग, राजमार्ग, जलमार्ग और बंदरगाहों से जुड़ी हुई मूलभूत ढांचे में समन्वित होंगे, जिससे विकास की गति बढ़ेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन करते हुए कहा, “पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान 21वीं सदी के भारत को गतिशक्ति देगा। गतिशक्ति महाअभियान के केंद्र में भारत के लोग, भारत की इंडस्ट्री, भारत का व्यापार जगत, भारत के मैन्यूफैक्चरर्स और भारत के किसान हैं।” पीएम मोदी ने कहा कि गतिशक्ति योजना अगले 25 सालों तक आजादी के अमृत काल के बुनियादी ढांचे को आत्मनिर्भरता को संकल्प करेगा।
- BIHAR3 years ago
Arya-Go का स्पेशल पैकेज,अब मात्र 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला
- BIHAR3 years ago
बिहार में स्कूलों का अवकाश कैलेंडर जारी, जानें 2022 में स्कूलों में कितने दिनों की होंगी छुटियाँ
- STORY3 years ago
मां चलाती थीं पेट्रोल पंप और सिर्फ 22 साल की उम्र में बेटी UPSC क्रैक कर बनी IAS अधिकारी