Connect with us

BIHAR

PM किसान योजना के तहत किसानों को 6000 के जगह मिलेंगे 36000 रूपए, ये रही प्रक्रिया

Published

on

पीएम किसान मानधन योजना के तहत लाभ लेने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है‌। फिलहाल सरकार किसान के खाते में 6 हजार रुपए सालाना भेजती है। सरकार के इस योजना से 36000 सालाना यानी हर महीने 3000 रूपए की राशि मिल सकती है, इसके लिए किसानों को यह प्रक्रिया करना होगा।

किसानों के लिए पेंशन की व्यवस्था मोदी सरकार ने मानधन योजना के तहत की है, इस योजना के तहत जिन किसानों की आयु 60 साल होने को है। उन्हें हर महीने 3000 रुपए पेंशन के रूप में सरकार देगी। कोई भी किसान इस योजना का लाभ उठा सकता है, किसी भी तरह की कागजात की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जिन किसानों की उम्र 18 से 40 साल के बीच है वैसे किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, किसानों के पास खेती के लिए अधिकतम 2 हेक्टेयर जमीन होना चाहिए। उम्र के हिसाब से किसानों को रुपए जमा करने होंगे। 18 साल के किसानों को 55 रूपए हर महीने, 30 साल के किसानों को 110 रुपए महीने, जबकि 55 साल के किसानों को 200 रूपए हर महीने देने होंगे। 60 साल उम्र होते ही किसानों को सरकार हर महीने 3000 रूपए पेंशन के रूप में देगी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जो किसान लाभ उठा रहे हैं, उसी पैसे में से किसान मानधन योजना के लिए रुपए कटवा कर इसकी राशि भर सकते हैं। अलग से पैसे जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं है‌। नजदीक के सीएससी सेंटर में जाकर किसान आसानी से इसका रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Trending