Connect with us

CAREER

Indian Post Office में निकली 4264 पदों पर भर्ती, नहीं होगी कोई परीक्षा, जल्दी करें आवेदन

Published

on

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे भारत के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर निकल कर आ रही है। भारतीय पोस्ट ऑफिस में 10वीं पास छात्रों के लिए वैकेंसी निकाली है। आपको बता दें कि यह भर्ती सीधी है मतलब इसमें किसी भी तरह की कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। केवल मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। इसके तहत कुल 4264 पदों को सृजित किया जाना है।

इस वैकेंसी के तहत ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक के पद को भरा जाना है। जिसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2021 तक है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इसके तहत कुल 4264 पदों को भरा जाना है। उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन मेधा सूची के आधार पर किया जाना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन के लिए आवेदक को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए जमा करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से यानि 23 अगस्त 2021 से ही शुरू हो चुकी है। इससे जुड़ी अन्य जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आपको पता हो कि चयनित उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश में पोस्टिंग होनी है।

Trending