Connect with us

TECH

Darwin ने लॉन्च किया दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में 120 किमी तक चलेगा, जाने कीमत और फ़ीचर्स

Published

on

पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में लगातार वृद्धि के चलते भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग काफी तेजी से बढ़ी है ऐसे में दिग्गज कंपनियां एक के बाद एक मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर रही है। दो-पहिया वाहन निर्माता Darwin प्लैटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज ने तीन नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। आकर्षक लुक और बेहतरीन फीचर्स वाले D-5 की शुरुआती कीमत 68000 रुपए है, D-7 की शुरुआती कीमत 73000 रूपए जबकि तीसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर D-14 की कीमत 77000 रूपए है।

एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 70 से 120 किलोमीटर तक दूरी तय करेगी‌। ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले डार्विन का तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद सस्ता है। बता दें कि भारतीय बाजार में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 प्रो को खूब पसंद किया जा रहा है। दमदार बैटरी के साथ आने वाली ओला के S1 प्रो की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए है जो कि एक बार फुल चार्ज होने पर 181 किलोमीटर तक दूरी तय करती है। किफायती दर पर मिल रहे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम बजट वाले ग्राहक भी अपने घर ला सकते हैं।

बता दें कि भारतीय बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनियों में काफी प्रतिस्पर्धा हो रही है। सिंपल वन और एथर एनर्जी स्कूटर भी भारतीय बाजार में मौजूद है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख 10 हजार रुपए है जबकि एथर 450X की स्टार्टिंग प्राइस 1 लाख 32 हजार रुपए है। वहीं चेतक का EV 1.25 लाख से 1.27 लाख रुपए एक्सशोरूम कीमत पर मिल रहा है, वहीं टीवीएस आईक्यूब की कीमत 1 लाख रुपए तय की गई है।

Trending