Connect with us

CAREER

CA के जारी रिजल्ट में नंदिनी ने मारी बाजी, खुद टॉप कि तो वहीं भाई को मिली 18वीं रैंक

Published

on

जैसा की हम जानते है भारत देश की टॉप एग्जाम में से एक इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आफ इंडिया (Institute of chartered accountant of India) के जारी परीक्षा परिणाम में मध्य प्रदेश के भाई बहनों ने अपनी सफलता से सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है। नंदिनी ने ऑल इंडिया में टॉप किया है, जबकि उनके भाई सचिन अग्रवाल को 18वीं रैंक प्राप्त हुआ है।

मुरैना जो कि मध्यप्रदेश में है नंदिनी वही की निवासी है।नंदिनी ने केवल 19 साल के उम्र में ही इस कीर्तिमान को स्थापित कर लिया है। चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि साथ में तैयारी करने वाले उनके भाई सचिन अग्रवाल ने भी 18 वीं रैंक हासिल किया है।

आपको पता हो कि पढ़ाई में ही शुरू से ही मेधावी रही नंदिनी ने CA इंटरमीडिएट यानी IPCC की परीक्षा में भी ऑल इंडिया में 31 वीं स्थान प्राप्त की थी। नंदिनी के भाई सचिन कहते हैं, मुझे 70 प्रतिशत अंक भी आते तो मुझे खुशी होती। लेकिन नंदिनी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और यह सफलता की हकदार है। भाई ने यह भी बताया कि उनकी बहन नंदिनी उसकी मेंटर रही है।

भाई और बहन साथ में इसकी तैयारी करते थे। बता दें कि बीते सोमवार को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (Institute of chartered accountant of India) ने CA फाइनल का रिजल्ट जारी किया था। इसमें नंदिनी ने कुल 800 अंको में से 614 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर की निवासी साक्षी ऐरन ने 613 अंक प्राप्त की है।

Trending